फोन की लत छुडवाने के लिए पिता ने कर डाला कुछ ऐसा, सभी रह गए हैरान

By: Ankur Tue, 07 Jan 2020 08:58:48

फोन की लत छुडवाने के लिए पिता ने कर डाला कुछ ऐसा, सभी रह गए हैरान

आज के समय में मोबाइल फोन लोगों की जिन्दगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका हैं। बड़ों से ज्यादा बच्चो में इसका चाव आसानी से देखा जा सकता हैं। मोबाइल की वजह से रिश्तों में दूरियां आने लगी हैं और लोग एक-दूसरे को समय भी नहीं दे पाते हैं। ऐसे में पेरेंट्स की जिम्मेदारी होती हैं कि बच्चों की समझाइश की जाए और इसकी लत को छुडवाया जाए। ऐसा ही एक उदहारण देखने को मिला वह कनाडा के अल्बर्टा में रहने वाले जैमी क्लार्क के यहां जो कि अपने बेटे खोबे की मोबाइल की लत से परेशान थे। ऐसे में पिता हमेशा परेशान रहते थे तो उन्होंने एक ऐसा आइडिया निकाला जिससे उसकी मोबाइल फोन वाली लत छूट जाए और वो फैमिली में ज्यादा से ज्यादा समय बिताए।

weird news,weird addiction,phone addiction,mongolia trip with son,canada ,अनोखी खबर, अनोखी आदत, मोबाइल की लत, बेटे के साथ मंगोलिया की सैर, कनाडा

ऐसा करने के लिए उन्होंने अपने बेटे खोबे के साथ मंगोलिया बाइक ट्रिप करने की ठानी और जुलाई में दोनों मंगोलिया के लिए निकले। उसके बाद एक महीने में दोनों ने 2200 किलोमीटर की यात्रा की और इस यात्रा ने दोनों का जीवन ऐसा बदला की दोनों खुश हो गए। आपको बता दें कई जेमी पेशे से पर्वतरोही हैं और वो दो बार एवरेस्ट फतेह कर चुके हैं और वो अपने बेटे को मंगोलिया में ऐसी-ऐसी जगहों पर लेकर गए जहां इंटरनेट तो बहुत आगे की बाते हैं। इस बारे में Khobe ने बताया कि, ''उसने इस ट्रिप से पहले कभी बिना फोन के एक दिन भी नहीं बिताया था। वो कहते हैं कि थोड़ी देर अगर वो स्नैपचैट और इंस्टाग्राम नहीं यूज करते थे, तो उन्हें गुस्सा आने लगता था। लेकिन इस ट्रिप के कारण वो सब बदल गया।''

weird news,weird addiction,phone addiction,mongolia trip with son,canada ,अनोखी खबर, अनोखी आदत, मोबाइल की लत, बेटे के साथ मंगोलिया की सैर, कनाडा

इसी के साथ इस बारे में जेमी ने कहा, 'मोबाइल फोन आज एक लत बन चुका है। इससे हर शख्स ग्रस्त है। अगर फोन फैमिली में लोगों को अलग कर रहा है, तो इसमें फैमिली का भी दोष है। उन्हें पारिवारिक सदस्य होने के चलते कुछ करना चाहिए। लिहाजा, उन्होंने यह ट्रिप प्लान किया।'' इस बारे में Khobe कहते हैं कि, ''इस ट्रिप के बाद उन्हें पता चला कि फोन उनका काफी समय खा रहा था। यहां तक कि उसने अपने पिता को और भी बेहतर तरीके से जाना।'' इसी के साथ जेमी का कहना है कि ''उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उनका बेटा इतना बड़ा और समझदार हो चुका है।''

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com