गरीबों की मदद के लिए लगे चावल के एटीएम, लॉकडाउन में होगी मदद

By: Ankur Wed, 15 Apr 2020 3:43:49

गरीबों की मदद के लिए लगे चावल के एटीएम, लॉकडाउन में होगी मदद

कोरोना वायरस का फैलता संक्रमण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय हैं और इसपर नियंत्रण के लिए देश-विदेश में लॉकडाउन किया गया हैं। लेकिन इसी के साथ ही लॉकडाउन में बेरोजगार और मजदूर के भोजन की समस्या भी पनपी हैं। इसको देखते हुए वियतनाम में लॉकडाउन के दौरान चावल के एटीएम लगाए गए हैं जिससे लॉकडाउन में जरूरतमंद मुफ्त में चावल निकाल सकता है। यह मशीन 24 घंटे काम करेगी। इस मशीन को लगवाने का काम वियतनाम के एक बिजनेसमैन ने किया है ताकि लॉकडाउन में लोगों को खाने की दिक्कत न हो। राइस एटीएम की यह पहल काफी हद तक कारगर साबित हो रही है।

weird news,weird machine,free rice machine,coronavirus,lockdown,vietnam ,अनोखी खबर, अनोखी मशीन, चावल  एटीएम, कोरोनावायरस, लॉकडाउन, वियतनाम

बता दें कि वियतनाम में अभी तक कोरोना के संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आए हैं और इस वायरस के वजह से किसी की मृत्यु नहीं हुई है। हालांकि इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 31 मार्च से ही पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है। वियतनाम के लोग भी इसे गंभीरता से लेते हुए सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन कर रहे हैं।

weird news,weird machine,free rice machine,coronavirus,lockdown,vietnam ,अनोखी खबर, अनोखी मशीन, चावल  एटीएम, कोरोनावायरस, लॉकडाउन, वियतनाम

वहीं लॉकडाउन के वजन से छोटे उद्योग-धंधे पूरी तरह से ठप हो गए हैं और कई लोग बेरोजगार भी हो गए हैं। ऐसे में राइस एटीएम काफी मददगार साबित हो रहा है। चावल देने वाली इस मशीन से एक दिन में 1।5 किलो चावल मिलता है। हाउसकीपर, स्ट्रीट सेलर और लॉटरी टिकट बेचकर पैसे कमाने वाले लोगों के लिए यह मशीन काफी मददगार है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com