लॉकडाउन का लोगों ने उड़ाया मजाक, चप्पलों को घेरे में रखा, खुद करने लगे ये काम

By: Pinki Fri, 10 Apr 2020 5:40:06

लॉकडाउन का लोगों ने उड़ाया मजाक, चप्पलों को घेरे में रखा, खुद करने लगे ये काम

कोरोना वायरस (Coronavirus, Covid-19) के संक्रमण को देश में फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया हुआ है। ऐसे में गरीबों के लिए मोदी सरकार ने उनके जन धन खाते में पैसे भेजे हैं। इन पैसों को बैंक से निकालने के लिए जबरदस्त भीड़ जुट रही है। कड़ी धूप में लोग खड़े होने से परेशान हो गए तो चप्पलों को तो सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान में रखते हुए गोलों के बीच रख दिया लेकिन खुद छांव में खड़े होकर सोशल डिसटेंसिंग को भूलकर एक दूसरे से बाते करने लगे। यह मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित पूरनपुर कस्बे में देखने को मिला। जहां डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी चप्पलों की लाइन लगी है। 'बैंक ऑफ बड़ौदा' और माधोटांडा क्षेत्र में जनसुविधा केंद्र में बने बैंक के प्वाइंट के बाहर सोशल डिस्टेंस के लिए बने घेरे में लोग खड़े नहीं हो रहे।

social distancing,slippers,500 rupees,jan dhan account,pilibhit,up,coronavirus,coronavirus lockdown,news,news in hindi ,चप्पल, कोरोना, जन धन खाता, सोशल डिस्टेंसिंग

लोग धूप से बचने के लिए अपनी चप्पल घेरे में उतार कर छांव में खड़े हो जाते हैं और धीरे-धीरे अपनी चप्पल आगे के गोले में खिसकाते जाते हैं। वहीं, कुछ लोग छांव में बैठकर एक साथ बातें करते हुए भी दिख रहे हैं। इस बारे में जब लोगों से पूछा गया तो जवाब देते हुए वह बोले कि खड़े-खड़े देर हो गई। ऊपर से तेज धूप है, जिसके कारण हम लोगों ने घेरे में अपनी-अपनी चप्पलें उतार दी हैं।

social distancing,slippers,500 rupees,jan dhan account,pilibhit,up,coronavirus,coronavirus lockdown,news,news in hindi ,चप्पल, कोरोना, जन धन खाता, सोशल डिस्टेंसिंग

बता दे, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना बेहद जरुरी है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इस वायरस से निजात पाना मुश्किल हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com