लॉकडाउन में जानवरों की मस्ती / बंदर ने पतंग उड़ाई, तैराकी की, सैर-सपाटे पर निकले बाघ-हिरण
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Apr 2020 4:53:08
देश में 3 मई तक लॉकडाउन है। कोरोना के डर से इंसान घरों में कैद है। सड़के सुनसान है, गाड़ी-मोटरों का शोरगुल बंद है। हवा साफ है और चिड़ियों की चहचहाहट फिर से सुनाई दे रही है। ऐसे में जंगली जानवरों को शहरी भारत के कई हिस्सों में देखा गया है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऐसे में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर पतंग उड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, यह बंदर एक घर की छत पर बैठा था, तभी पतंग कटी और मांझा उसके हाथ आ गया। फिर क्या था, बंदर ने किसी माहिर पतंगबाज की तरह डोर संभाली और पतंग को उड़ाना शुरू कर दिया। इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर को भी पतंग उड़ाने में मजा आ रहा है।
बंदरों ने स्विमिंग पूल में की मस्ती
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कुछ बंदर स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर इमारत की खिड़कियों से स्विमिंग पूल में छलांग लगाकर तैराकी कर रहे हैं। टिस्का ने इन बंदरों का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने इनकी मस्ती को नाम दिया है- हैशटैग पूल पार्टी। कैप्शन में लिखा- वर्षों से देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं... मौका देखा और सही में कूद गए।"
Evolution happening fast due to lockdown😂
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 16, 2020
Monkey flying a kite. Yes it’s a monkey for sure😁 pic.twitter.com/6W8MtpPK43
Must’ve been watching and waiting for years.. and then jumped into the opportunity .. #Covid_19 #covideffect #monkeyingaround #Borivali pic.twitter.com/8e6HLpd4Jl
— Tisca Chopra (@tiscatime) April 11, 2020
सड़क पर बाघों का झुंड
बालाघाट में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण कर लौट रही थी, तभी रास्ते में उनकी नजर वनग्राम पटवा (गढ़ी) क्षेत्र में सड़क पर आराम फरमाते बाघों के झुंड पर पड़ी। यह इलाका कान्हा नेशनल पार्क में आता है। इस समय पार्क बंद है। न वाहनों का शोरगुल, न पर्यटकों की चहल-पहल, ऐसे में जंगल के राजा बेखौफ होकर सड़क तक आकर चहलकदमी कर रहे हैं। गाड़ी में बैठे स्वास्थ्यकर्मी ये दृश्य देख जहां रोमांचित हो रहे थे, वहीं डर भी रहे थे। एक दो नहीं चार बाघ उनकी आंखों के सामने थे।
पानी के हौद में टाइग्रेस का आराम
अलवर जिले के थानागाजी कस्बे के पास चुनिंदा लोगों के लिए मंगलवार को बड़ा ही रोमांचकारी अनुभव रहा। दरअसल सरिस्का अभ्यारण्य में बाघिन एसटी9 सड़क से महज 20 फीट की दूरी पर ही नो थेँक्यू बोर्ड व तालगेट के बीच नजर आई। टाइग्रेस करीब एक घंटे तक सड़क के आस-पास घूमती रही। गर्मी से बचने के लिए पानी के हौद में काफी देर आराम फरमाती रही।
नोएडा की सड़कों पर नील गाए, मुंबई में मोर
मुंबई में नाचते मोरों को आसानी से देखा जा रहा है। उधर, नोएडा के जीआईपी मॉल के बाहर जंगलों में घूमने वाली नीलगाय घूमती देखी गई। हरिद्वार में सड़कों पर बारह सिंगा हिरणों का झुंड देखा गया। चंडीगढ़ के रिहायशी क्षेत्र में तुंदुआ तो केरल के वायनाड में हाथी सड़कों पर इत्मिनान से घूमते नजर आए।