ट्रक के अंदर था -25 डिग्री तापमान, बाहर से लगा था ताला, फ्रीज होकर मरे 39 लोग
By: Priyanka Maheshwari Sat, 26 Oct 2019 1:44:54
ब्रिटेन में एक ट्रक से 39 शव बरामद किए गए है। अब तक की जांच में मृत लोगों की पहचान सामने नहीं आई है। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक बाहर से बंद था और अंदर का तापमान -25 डिग्री था। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वे बेहद ठंड में छटपटाते हुए मारे गए। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के भीतर खून से सने हाथों के छाप मिले हैं। आखिरी वक्त में लोग ट्रक के दरवाजे को पीटकर मदद की गुहार लगा रहे थे। खबर है कि इन लोगों के लंदन आने की कोशिश के पीछे स्मगलरों को जिम्मेदार माना जा रहा है। ट्रक को बेल्जियम में एक फेरी पर लोड किया गया था। सूत्रों ने दावा किया है कि 39 मृत लोगों में से छह लोग वियतनाम के थे। इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सभी मृत लोग चीन से हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई। वहीं इस बीच वियतनाम के कुछ परिवार वाले सामने आए हैं जिन्हें डर है कि उनके परिचित ट्रक हादसे के मृतकों में हो सकते हैं।
वियतनामी महिला Pham Thi Tra ने मां को आखिरी मैसेज भेजते हुए कहा था कि वे उन्हें प्यार करती हैं और सांस नहीं ले पाने की वजह से वह मर रही हैं। इसके बाद से ही उनका अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ। परिवार को डर है कि Pham Thi Tra मृतकों में एक हो सकती है। खबर है कि बेहतर जिंदगी की तलाश में चीन के जरिए ब्रिटेन जाने के लिए परिवार ने स्मगलरों को 27 लाख रुपये देने की बात कही है।