महिला ने दिया 6 किलो वजनी बच्ची को जन्म
By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 Oct 2019 5:24:20
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के एक हॉस्पिटल में एम्मा नाम की महिला ने 38 हफ्ते की प्रेग्नेंसी के बाद 5.88 किलो की बच्ची को जन्म दिया। इमरजेंसी सिजेरिअन के जरिए बच्ची की डिलिवरी हुई। डॉक्टरों ने बच्ची और उनकी 27 साल की मां को पूरी तरह स्वस्थ बताया है। कुछ हफ्ते पहले अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चला था कि बच्चे का वजन करीब 4 किलो हो चुका है। वोलोगोंग हॉस्पिटल ने कहा है कि संभवत: उनके यहां जन्म लेने वाला यह सबसे भारी बच्चा है। जन्म के बाद हॉस्पिटल में तमाम लोग बच्ची के बारे में और अधिक जानकारी पाने को उत्सुक हो गए। एम्मा और उनके पार्टनर ने बताया हमें उम्मीद नहीं थी कि बच्चे का वजन 4 किलो से भी बढ़कर करीब 6 किलो हो जाएगा। हालांकि, पूर्व में भी एम्मा ने अपनी एक बेटी को 5.5 किलो के वजन के साथ जन्म दिया था।
महिला ने एकसाथ दिया 5 बच्चों को जन्म, एक की हुई मृत्यु
बता दे, ऑस्ट्रेलिया में जन्म लेने वाले बच्चे का औसत वजन सिर्फ 3.3 किलो होता है। ऑस्ट्रेलिया में 4.5 किलो से अधिक वजन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या सिर्फ 1.2 फीसदी है। वहीं, एम्मा की बच्ची के अधिक वजन के पीछे उनके डायबीटिज को वजह माना जा रहा है।