पूरा शहर बसा हैं इस 14 मंजिला इमारत में, सभी जरूरतें होती हैं पूरी
By: Ankur Wed, 01 Jan 2020 08:40:47
कोई भी शहर तभी पूरा या सुख-सविधाओं वाला माना जाता हैं जब वहां स्कूल, प्रार्थना स्थल और पुलिस स्टेशन जैसी सभी जन सामान्य जरूरतें पूरी होती हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां केवल एक ही इमारत हैं लेकिन उसके बावजूद भी व्यक्ति की सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं। अगर ऐसा कहा जाए कि इस इमारत में ही शहर बसा हुआ हैं तो गलत नहीं होगा। हम बात कर रहे हैं अमेरिका के उत्तरी राज्य अलास्का का एक छोटा-सा कस्बा है व्हिटियर, जो अपनी बसाहट और व्यवस्था के कारण दुनियाभर में चर्चित है। इस पूरे कस्बे में मात्र एक 14 मंजिला इमारत है, जिसका नाम 'बेगिच टॉवर' है। यही कारण है कि इसे वर्टीकल टाउन भी कहते हैं।
इस एकमात्र इमारत में कस्बे के लगभग 200 परिवार रहते हैं। इस इमारत में केवल लोग ही नहीं रहते, बल्कि उनकी आवश्यकता और जरूरत की हर सामग्री के लिए यहां व्यवस्था की गई है। इमारत में पुलिस स्टेशन, स्वास्थ्य सेवा केंद्र, स्टोर्स, लॉन्ड्री और चर्च सब हैं। इस इमारत में काम करने वाले सभी कर्मचारी और मालिक इसी इमारत में रहते हैं। यही वजह है कि इस इमारत में अन्य इमारतों की तुलना में अधिक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
शीतयुद्ध के दौर में यह इमारत सेना का बैरक हुआ करती थी, लेकिन बाद में यहां आम लोग रहने लगे। इस इमारत में रहने वाले लोगों की जीवनशैली भी बाकी जगहों के लोगों से अलग है। इस इलाके में मौसम ज्यादातर समय खराब ही रहता है, इसकी वजह से यहां के लोग कहीं भी आ-जा नहीं पाते हैं। सड़क मार्ग से वर्टीकल टाउन तक पहुंचना आसान नहीं है, क्योंकि यहां कोई सीधा रास्ता नहीं है। पहाड़ी पर सुरंग और मुश्किल रास्तों से होकर ही यहां पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा यहां पहुंचने के लिए समुद्री मार्ग का इस्तेमाल किया जा सकता है।