विश्व रिकॉर्ड बना सकती है व्हिस्की की यह एक बोतल, कीमत हैरान करने वाली

By: Ankur Sat, 18 Apr 2020 3:21:26

विश्व रिकॉर्ड बना सकती है व्हिस्की की यह एक बोतल, कीमत हैरान करने वाली

आजकल शादी-पार्टी में शराब का चलन बहुत बढ़ गया हैं। सभी अपनी हैसियत के अनुसार शराब लाते हैं, जिसमें कोई सस्ती होती हैं तो कोई महँगी। लेकिन कई शराब ऐसी भी होती हैं जो अपने दुर्लभता के चलते कीमती हो जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही व्हिस्की की बोतल के बारे में बताने जा रहे हैं हो अपनी नीलामी में विश्व रिकॉर्ड बना सकती है। स्कॉटिश कूरियर न्यूजपेपर के मुताबिक, पर्थ स्थित व्हिस्की ऑक्शनियर कंपनी को उम्मीद है कि वो बोतल 1.2 मिलियन पाउंड यानी करीब 10 करोड़ रुपये में बिक सकती है।

60 साल पुरानी मैकलेन 1926 फाइन एंड रेयर व्हिस्की नीलामीकर्ता द्वारा बेची जाने वाली लगभग 2,000 बोतलों में से एक है। पहली 2,000 बोतलें पिछले साल दिसंबर में बेची गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलोराडो के एक निजी कलेक्टर मिस्टर गुडिंग ने व्हिस्की की 4000 बोतलों का संग्रह किया था और कहा जाता है कि नीलामी में जांने वाला यह अपनी तरह का सबसे बड़ा संग्रह है। इस संग्रह में द मैकलेन, बोवमोर और स्प्रिंगबैंक डिस्टिलरीज की दुर्लभ बोतलें शामिल हैं।

मिस्टर गुडिंग डेनवर के पेप्सी बॉलिंग कंपनी के पूर्व मालिक और अध्यक्ष थे। यह कंपनी अमेरिका में सबसे बड़े शीतल पेय वितरकों में से एक थी। साल 2014 में मिस्टर गुडिंग के निधन के बाद उनके परिवार ने व्हिस्की नीलामीकर्ता के साथ दो अलग-अलग नीलामी में संग्रह को बेचने की व्यवस्था की। दिसंबर 2019 में हुई पहली नीलामी में 56 देशों के 1600 से ज्यादा लोगों ने बोली लगाई थी। इस नीलामी में व्हिस्की की दुर्लभ बोतलें लगभग 31 करोड़ रुपये में बिकी थीं। पर्थ स्थित व्हिस्की नीलामकर्ता को उम्मीद है कि दुनियाभर के संभावित खरीदारों को व्हिस्की की बिक्री के दूसरे हिस्से में और भी अधिक रुचि होगी। इस पूरी नीलामी से 67 करोड़ से लेकर 77 करोड़ रुपये तक आने की उम्मीद है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com