जब 11 साल के बच्चे ने 100 किलो वजन के साथ की डेडलिफ्ट, देखने वालों के उड़े होश

By: Pinki Thu, 02 Jan 2020 4:37:10

जब 11 साल के बच्चे ने 100 किलो वजन के साथ की डेडलिफ्ट, देखने वालों के उड़े होश

रूस के सबसे स्ट्रॉन्ग कहे जाने वाले 11 साल के टिमोफे क्लेवेकिन ने 100 किलो वजन के साथ डेडलिफ्ट की है। टिमोफे का वजन महज 38 किलो है। इसके बाद टिमोफे 105 किलोग्राम में राष्ट्रीय रिकॉर्ड की तैयारी में है। टिमोफे 6 साल की उम्र से वेटलिफ्टिंग का अभ्यास कर रहा है। टिमोफे के पिता आर्सेने शाल्या एक ट्रेनर है और एक जिम में बॉडी बनाने के शौकीनों के ट्रेंड करते हैं। उन्हें देखकर ही टिमोफे के मन में बॉडी बनाने की इच्छा जगी और पिता ने भी बेटे की यह इच्छा पूरी करने में मदद की। हालांकि, टिमोफे की मां ने इसका काफी विरोध किया। वह कई वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुका है। यहां उसके प्रतिद्वंदी उम्र में उससे चार गुणा तक बड़े रहे हैं।

टिमोफी के पिता का कहना है कि उनके बेटे की खासियत यही है कि वह जानता है कि चैम्पियन बनने के लिए उसे कड़ी मेहनत करनी ही होगी। उसके दोस्त जब खेलकूद में मशगूल रहते हैं, वहीं टिमोफ हफ्ते में तीन से चार दिन तक जिम करने की सोचता है। उसकी मां और चाइल्ड डवेल्पमेंट के एक्सपर्ट्स् हमें कह चुके हैं कि इतनी ट्रेनिंग उसकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है और इसका उसके घुटनों और रीढ़ की हड्डी पर असर हो सकता है मगर मैं उसका ख्याल रखता हूं क्योंकि मैं उसका ट्रेनर होने के साथ उसका पिता भी हूं। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे उसकी सेहत पर मुसीबत आ जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com