SSC Paper Leak: दिल्ली पुलिस ने गिरोह के सरगना हरपाल सिंह को किया गिरफ्तार

By: Pinki Mon, 07 May 2018 11:50:59

SSC Paper Leak: दिल्ली पुलिस ने गिरोह के सरगना हरपाल सिंह को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ऑनलाइन एसएससी पेपर लीक रैकेट के सरगना हरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह 10वीं गिरफ्तारी है। हरपाल सिंह दिल्ली सरकार के ट्रेड एंड टैक्स विभाग में 2008 से क्लर्क है। ये दिल्ली के गांधी विहार का रहने वाला है। ऑनलाइन एसएससी पेपर लीक कराने से लेकर एग्जाम सेंटर बदलवाने का पूरा काम यही कराता था।

बताया जा रहा है कि अपराध शाखा ने गांधी नगर स्थित उसके घर से करीब 50 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। अदालत ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अपराध शाखा के इंस्पेक्टर आशीष ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह ऑनलाइन नकल रैकेट ऑपरेट करता था और परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों को नकल करवाता था। पुलिस ने ऑनलाइन नकल करवाने वाली दिल्ली के तीन निजी संस्थानों का भी पता लगाया है। परीक्षा घोटाले में शामिल चार अन्‍य लोगों को पुलिस ने 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया था।

4 से 27 मार्च 2018 तक हुई एसएससी की सीएचएसएल परीक्षा का पेपर ऑनलाइन लीक हुआ था। कंप्यूटर पर टीम व्यूअर सॉफ्टवेयर के जरिये परीक्षा केंद्रों में हाईटेक तरीके से नकल कराई गई थी। पुलिस इस मामले में 9 लोगों सोनू, गौरव, अन्नू, दूरेज अली, दीपक, कुशल नेगी, अजय, परमजीत और नीरज को गिरफ्तार कर चुकी है। सोनू गिरोह के सरगना हरपाल का साला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com