शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर का कुछ खास कनेक्शन

By: Kratika Thu, 20 Apr 2017 2:10:38

शाहरुख खान और सचिन तेंदुलकर का कुछ खास कनेक्शन

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और हर इसे बहुत पसंद किया जा रहा है यहां तक की किंग ख़ान शाह रुख़ ख़ान भी। शाह रुख़ ने हाल ही में सचिन को उनकी आने वाली इस फ़िल्म के लिए बेस्ट विशेस दी हैं और सचिन के साथ अपने स्पेशल कनेक्शन को भी शेयर किया है।

क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच कनेक्शन हमेशा से रहा है और आईपीएल इसका सबसे बेहतरीन उदहारण हैं। लेकिन शाहरुख़ और सचिन का यह कनेक्शन आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

sachin tendulkar,shahrukh khan,srk and sachin special connection,sachin biopic,king khan,sachin a billion dreams

शाहरुख़ ने ट्वीट किया है कि जब सचिन अच्छा खेलते थे तब उनका काम भी अच्छा होता था, जब सचिन हारते थे तो वो भी फेल होते थे। बिलियन लोगों की तरह वो भी सचिन के रूप में अपनी गाइडिंग लाइट को मिस करते है।इस ख़ास ट्वीट का जवाब सचिन ने भी बड़े ख़ास तरीके से दिया। सचिन ने लिखा, " ज़िन्दगी में हार ना होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं, बिलियन लोगों की तरह मुझे भी आपके ये शब्द छू गए है। "
सचिन की इस फ़िल्म की बात की जाए तो सचिन के साथ वीरेन्द्र सहवाग भी दिखाई देंगे। यह फ़िल्म 26 मई 2017 को रिलीज़ होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com