राजस्थान : तस्करी के लिए एंबुलेंस को बनाया जरिया, 757 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

By: Ankur Fri, 30 Oct 2020 1:31:52

राजस्थान : तस्करी के लिए एंबुलेंस को बनाया जरिया, 757 किलो डोडा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस भी मुस्तैदी दिखाकर इनकी तस्करी को रोकने का प्रयास कर रही हैं। तस्कर अब पुलिस को चकमा देने के लिए अलग-अलग तरीके आजमा रहे हैं। जाेधपुर के तस्कराें ने डाेडा पाेस्त की तस्करी के लिए मिनी ट्रेवल्स बस काे माॅडिफाइड करते हुए नई एंबुलेंस का लुक दे दिया।जयपुर पासिंग नंबर प्लेट लगाकर इस एंबुलेंस में डाेडा पाेस्त की खेप लेकर तस्कर चिताैड़गढ़ से जाेधपुर में सप्लाई करने वाले थे। पाली जिले में रायपुर थाना पुलिस ने बर कस्बे के पास हाईवे की नाकाबंदी में इस एंबुलेंस काे पकड़ लिया।

एसपी राहुल काेटाेकी ने बताया कि गुरुवार दिन में प्राेबेशनर आरपीएस प्रतीक मिल के साथ रायपुर थाना प्रभारी मनाेज राणा व बर चाैकी प्रभारी राजदीपेंद्र की टीम ने घेराबंदी कर डाेडा पाेस्त से भरी एंबुलेंस पकड़ी है। पुलिस की इस कार्रवाई में जाेधपुर इलाके का नामी तस्कर रावताराम जाट एंबुलेंस से उतर कर भाग गया, जबकि उसका साथी रवींद्र विश्नाेई निवासी गुड़ा विश्नाेईयान, जाेधपुर काे पुलिस ने पकड़ लिया। इस एंबुलेंस में से पुलिस ने 757 किलाेग्राम डाेडा पाेस्त बरामद किया। इसकी कीमत 35 से 40 लाख रुपए के करीब आंकी गई है।

चेसिस व इंजन नंबर से वाहन का लगेगा पता

रायपुर पुलिस ने बर के पास हाईवे से डाेडा पाेस्त से भरी जिस एंबुलेंस काे पकड़ा है। उसे देख कर पुलिस काे लग रहा है कि आराेपियाें ने पुलिस से बचने के लिए किसी वाहन काे माॅडिफाइड कर एंबुलेंस का लुक दिया है। एंबुलेंस पर जयपुर पासिंग की नंबर प्लेट लगी हुई है, जाे फर्जी है।

एंबुलेंस के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। सीओ जैतारण सुरेश कुमार के निर्देशन में पुलिस पकड़े गए आराेपी रवींद्र विश्नाेई से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है। माैके से फरार हुए आराेपी रावताराम जाट की तलाश के लिए टीमें संभावित ठिकानाें पर भेजी गई है।

एस्काेर्टिंग के संदेह में गाड़ी पकड़ी

रायपुर पुलिस ने डाेडा पाेस्त से भरी एंबुलेंस व एक तस्कर रवींद्र विश्नाेई काे पकड़ने के बाद फरार अाराेपी रावतराम जाट की तलाश के लिए इलाके में सर्च कार्रवाई की। इस दाैरान पुलिस ने डाेडा पाेस्त से भरी एंबुलेंस की एस्काेर्टिंग करने के संदेह में एक स्काॅर्पियाे काे पकड़ कर उसमें सवार कुछ लाेगाें काे संदिग्ध मानते हुए पूछताछ शुरू की है। देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।

ये भी पढ़े :

# झोलाछाप डॉक्टरों का चल रहा गोरखधंधा, विभाग व प्रशासन दिख रहा लाचार, नहीं कोई कारवाई

# राजस्थान : बाइक पर सवार होलकर आए नकाबपोश बदमाश, बंदूक दिखाकर ज्वैलर्स से लूट लिया आभूषणों का बैग

# राजस्थान : भाजपा नेता जाखड़ पर हमला कर मारने का किया गया प्रयास, गाड़ी को टक्कर मार की फायरिंग

# राजस्थान : ब्याज माफिया का ऐसा आतंक कि परेशान होकर पंखे से झूला युवक, लिखा 6 पेज का सुसाइड नोट

# राजस्थान : विवाहिता ने प्रेमी को बता रखा था उसका धर्म भाई, दोनों ने स्कूल के टांके में कूदकर दे दी जान

# राजस्थान : पुरानी प्रेमिका से संबंध के संदेह में हत्या को दिया अंजाम, चार आरोपी पुलिस हिरासत में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com