SBI ने अपने ग्राहकों को चेताया, भूलकर भी न खोलें ये वॉट्सऐप मैसेज, लग सकता है चूना

By: Pinki Mon, 25 Mar 2019 12:27:26

SBI ने अपने ग्राहकों को चेताया, भूलकर भी न खोलें ये वॉट्सऐप मैसेज, लग सकता है चूना

समय-समय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करता रहता है। इसी कड़ी में एक बार फिर SBI ने अपने ग्राहकों को वॉट्सऐप और सोशल मीडिया मैसेज से बचकर रहने की सलाह दी है। SBI के मुताबिक यह मैसेज ग्राहक को फंसाकर उसके बैंकिंग डिटेल्स मांग सकता है। SBI ने अपने ग्राहकों को किसी वॉट्सऐप मैसेज के बदले ओटीपी (OTP) शेयर न करने को कहा है।

sbi,onlinesbi,state bank of india,banking fraud,whatsapp scam,whatsapp,otp,sbi atm card,otp,password,social media ,एसबीआई अलर्ट, एसबीआई ने दी चेतावनी,एसबीआई कार्ड, एसबीआई फ्रॉड से कैसे बचें, एसबीआई

SBI ने कहा कि यह स्कैम पहले ग्राहक को ओटीपी से जुड़ी जानकारी देता है और उनका भरोसा जीतने के बाद असली ओटीपी शेयर करने को कहता है। ऐसा वॉट्सऐप मैसेज अक्सर किसी लिंक के साथ आता है जिसपर क्लिक करने पर बैकग्राउंड में कोई खतरनाक ऐप इंस्टॉल हो जाता है। इस ऐप की मदद से अटैकर फोन से ओटीपी चुरा सकता है।

SBI ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि बैंक आपके अकाउंट को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) के सफल वैलिडेशन के बिना दूसरा कोई नहीं एक्सेस नहीं कर सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com