राजस्थान : राज्य सरकार की लाभकारी योजनाआें का जागरूक रहकर लाभ उठाएं - किरण माहेश्वरी

By: Pinki Wed, 06 June 2018 5:11:56

राजस्थान : राज्य सरकार की लाभकारी योजनाआें का जागरूक रहकर लाभ उठाएं - किरण माहेश्वरी

जयपुर । उच्च शिक्षा मंत्री एवं प्रतापगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ढे़रों कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणाें को भी जागरूक रहना होगा। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से प्रदेश में भू-जल स्तर बढ़ा है और वर्षाजल की बूंद-बूंद का संरक्षण हुआ हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले की धमोत्तर ग्राम पंचायत के भगवानपुरा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन सप्ताह के तहत तृतीय चरण के तहत 39 लाख रुपये से निर्मित एनीकट का लोकार्पण किया और समारोह को संबोधित किया।

- प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के लिए पेयजल की योजनाएं स्वीकृत की हैं, जिनका लाभ मिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि जिले के लिए 554 गांवों को पाईप लाईन से जोड़कर पेयजल सप्लाई की महत्वपूर्ण योजना पूर्ण होने पर गांववासियाें को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब सभी परिवाराें को गैस कनेक्शन उपलब्ध होंगे। उन्हाेंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा कार्ड के तहत गंभीर बीमारियों के लिए निजी चिकित्सा संस्थानाें में तीन लाख रुपये तक का निःशुल्क ईलाज सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि सभी के बैंकों में खाते खोले जाने से पेंशन एवं अन्य राशि सीधे ही लाभार्थियाें के खातो में पहुंच रही है।

- लोकार्पण समारोह एवं फसली ऋण वितरण समारोह को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी सचिव एवं नदी बेसिन एवं जल संसाधन प्राधिकरण आयुक्त श्री एमएस काला ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न चरणाें में जिले में 80 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से जल संरक्षण के कार्य करवाये गए हैं। उन्हाेंने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों में हुए जल संरक्षण के कार्यों से वहां काश्तकार वर्ष में एक की बजाय दो-दो फसल की खेती करने लगे हैं।

- उन्हाेंने ग्रामीणाें से कहा कि वे पानी की बूंद-बूंद का संरक्षण करें, वनस्पति का विकास करें तथा चारागाह विकसित कर उन्हें सुरक्षित भी रखें। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश भर में जल संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है एवं प्रचार माध्यमों से आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता के लिए जन सहयोग एवं भामाशाहों का सहयोग जरूरी होता है, उन्हाेंने जल स्वावलम्बन अभियान से आर्थिक रूप से जुड़ने का आह््वान किया।

- जिला कलक्टर श्री भंवरलाल मेहरा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जिले में विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जल संरक्षण के कार्यों से कुंओ का जल स्तर बढ़ा है और संचय जल में भी वृद्धि हुई है।

- जल ग्रहण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण में 34 ग्राम पंचायतों के 94 गांवाें में 1501 कार्य स्वीकृृत कर 1495 कार्य पूर्ण करवाये गए। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 26 ग्राम पंचायतों के 70 गांवों में 2829 कार्य स्वीकृत कर 2805 कार्य पूर्ण करवाये गए, तृतीय चरण में 31 ग्राम पंचायतों के 72 गांवों में 3567 कार्य स्वीकृत कर 1444 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा शेष प्रगति पर हैं तथा चतुर्थ चरण में 28 ग्राम पंचायतों के 111 कार्य स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।

समारोह में राज्य सरकार की फसली ऋण माफी योजना के तहत 17 किसानों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com