रेलवे ट्रैक पर लेटा ऑटो चालक, ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, नहीं आई मौत

By: Ankur Sat, 08 Aug 2020 2:03:31

रेलवे ट्रैक पर लेटा ऑटो चालक, ऊपर से गुजर गई पूरी मालगाड़ी, नहीं आई मौत

अक्सर कई ऐसी घटनाएं घटित होती हैं जिनपर विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता हैं। कई घटनाएं ऐसी होती हैं जिसमें लोग मौत को छूकर वापस आ जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला गुरुवार को अजमेर के ब्यावर रोड पर जहां एक ऑटो चालक एचएमटी फैक्ट्री के सामने वाली रेलवे लाइन पर जाकर लेट गया और उसके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई लेकिन शख्स को एक खंरोच तक नहीं आई।

इलाके के संजर निवासी इशवान ने बताया कि युवक कंजर बस्ती रामगंज का रहने वाला हैआर्थिक तंगी और घरेलू कलह से परेशान हाेकर एक ऑटाे चालक युवक शुक्रवार काे ब्यावर राेड एचएमटी के सामने रेलवे ट्रैक पर खुदकुशी की मंशा से लेट गया, मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने के बावजूद वह पूरी तरह सुरक्षित रहा। दरअसल ट्रेन पास आने के साथ ही वह घबराते हुए वह दोनों पटरियों के बीच में ही सिकुड़कर लेटा रहा। ऐसे हालात में संयोग से उसे खरोंच तक नहीं आई। बाद में लोगों ने उसे समझा-बुझाया तो वह अपने घर लौट गया।

इलाके के संजर निवासी इशवान ने बताया कि युवक कंजर बस्ती रामगंज का निवासी है और ऑटाे रिक्शा चलाता है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह रेलवे ट्रैक के निकट आया था। उसने ऑटाे रिक्शा पास में खड़ा किया और रेलवे ट्रैक पर लेट गया। आसपास मौजूद रहे प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक मना करने के बावजूद वह नहीं माना। जब मालगाड़ी आई ताे वह पलट कर रेलवे लाइन के बीच में सिमट गया। नतीजतन पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई और वह सुरक्षित रहा।

ये भी पढ़े :

# पायलट की समझदारी की वजह से टला बड़ा हादसा, बंद कर दिया था इंजन, नहीं तो लग सकती थी आग

# चेतावनी देने पर भी नहीं रुका पकिस्तान से आया घुसपैठिया, बीएसएफ के जवानों ने गोली मार किया ढेर

# इंदौर / तीन फीट के अवैध कब्जे को लेकर 13 साल के बेटे के सामने पिता की चाकू मारकर की हत्या

# 64 दिन तक चली शख्स की कोरोना से जंग, जान बची लेकिन गंवा बैठे हाथों की उंगलियां, दर्दनाक आपबीती

# लखनऊ : हत्या और आत्महत्या का मामला, प्रेमिका का गला दबाने से पहले 80 बार कांटे-चम्मच से गोदा, फिर खुद को लगाई फांसी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com