अजीबोगरीब बयान / राम मंदिर बनने के बाद कोरोना वायरस हो जाएगा खत्म : BJP सांसद

By: Pinki Tue, 28 July 2020 11:07:39

अजीबोगरीब बयान / राम मंदिर बनने के बाद कोरोना वायरस हो जाएगा खत्म :  BJP सांसद

राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की सांसद जसकौर मीणा ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण अपने-आप खत्म हो जाएगा। अब जसकौर मीणा के इस बायन के बाद हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। साथ ही बीजेपी सांसद विपक्षी नेताओं के निशाने पर भी आ गई हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी 5 अगस्त को 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।

राम मंदिर निर्माण को लेकर पहले भी आ चुके है अजीबो गरीब बयान

दरअसल, जसकौर मीणा कोई पहली ऐसी नेता नहीं है, जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। इससे पहले मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही कोरोना का खात्मा होना शुरू हो जाएगा। धीरे-धीरे कोरोना का सफाया हो जाएगा। पांच दिन पहले रामेश्वर शर्मा ने दावा किया था कि जल्द ही कोरोना का विनाश होना शुरू हो जाएगा। उनका कहना था कि राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही कोरोना का नाश होना प्रारम्भ हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

# देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 15 लाख के करीब; 24 घंटे में मिले 47 हजार से ज्यादा संक्रमित, 654 लोगों की उई मौत

# राफेल के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं...

# राजस्थान / राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 10,097 पहुंची, पिछले 24 घंटे में मिले 1134 नए मरीज; कुल आंकड़ा 37,564

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com