शिमला : पुलिस की बड़ी कारवाई, पकड़ी गई पौने सात किलो अफीम, कीमत एक करोड़

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 9:06:43

शिमला : पुलिस की बड़ी कारवाई, पकड़ी गई पौने सात किलो अफीम, कीमत एक करोड़

पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इसमें पुलिस को अब बड़ी जीत मिली हैं जिसमें पुलिस ने एक करोड़ कीमत की पौने सात किलो अफीम पकड़ी हैं। शिमला पुलिस ने शोघी में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को 6.885 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान भगत बहादुर (58) गांव स्पीलो तहसील पूह, जिला किन्नौर के तौर पर हुई है। मंगलवार दोपहर इसे अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक आरोपी अफीम की खेप लेकर दिल्ली जा रहा था। वह नशा माफिया के संपर्क में था और दिल्ली उसे ड्रग डीलर को सप्लाई देनी थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक एसआईयू टीम प्रभारी अंबी लाल की अगुवाई में ख्वारा चौकी के पास नाका लगाया था। सुबह करीब चार बजे छितुकल-चंडीगढ़ रूट की बस को तलाशी के लिए रोका गया। इसमें 27 नंबर सीट पर बैठे नेपाली से तलाशी में यह अफीम बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने नशे के पदार्थ को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी मोहित चावला ने बताया कि नेपाली मूल के व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के तार कहां तक जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। पूछताछ जारी है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोमवार रात रिकांगपिओ-हमीरपुर बस से वह शिमला पहुंचा था। मंगलवार तड़के सुबह उसने दिल्ली जाने के लिए टिकट लिया और एसआरटीसी की बस में बैठ गया। बताया कि स्पीति वैली में उसका अपना ढाबा है। दिल्ली के ड्रग डीलर उसके संपर्क में हैं। हिमाचल के अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक मांग है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : राहगीरों को छुरा दिखाकर देता था लूट को अंजाम, गिरफ्तार आरोपी से जब्त किए 13 मोबाइल फोन

# सीकर : गिरफ्तार हुआ लड़कियों को फंसाकर धोखा देने वाला रंगरसिया, सोशल मीडिया के जरिए करता था दोस्ती

# नागौर : ट्रेलर और ट्रैक्टर की भीषण भिडंत, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, एक ड्राईवर की मौत दूसरा घायल

# अजमेर : सुनसान खंडहर में मिली युवक की लाश, बिजली के तार से बंधे थे हाथ-पैर, हत्या की आशंका

# जयपुर : पुलिस ने किया गांजे की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार, बेचता था 100 से 250 ग्राम की पुड़िया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com