उत्तर प्रदेश : नमो मंदिर पर हमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 June 2018 3:35:36

उत्तर प्रदेश : नमो मंदिर पर हमला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

पिछले कुछ समय से देश में मूर्ति तोड़े जाने की ताबड़तोड़ कई घटनाएं सामने आई हैं। अकेले इलाहाबाद में दो बार डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिर पर कुछ अराजकतत्वों ने हमला कर दिया और मूर्ति का चश्मा व एक कान तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

घटना के बाद गांव में मोदी समर्थक गुस्सा हैं और पुलिसिया कार्रवाई के लिए अड़े हुए हैं। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामले में सीओ चायल एसएस ग्रोवर ने बताया कि मंदिर में मूर्ति को शरारतीतत्वों ने क्षतिग्रस्त किया है। उनकी तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जो भी इसमे शामिल थे, उन्हे पकड़ा जायेगा और कार्रवाई होगी।

narendra modi,narendra modi temple,namo mandir,damaged,uttar pradesh ,उत्तर प्रदेश,कौशांबी जिले,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,नमो मंदिर

क्या है नमो मंदिर का मामला

- कौशांबी के सराय अकिल भगवानपुर गांव में नरेंद्र मोदी समर्थक बृजेन्द्र नारायण मिश्रा ने 2014 लोकससभा चुनाव के दौरान नमो नाम का मंदिर बनवाया और उसमें नरेन्द्र मोदी की मूर्ति स्थापित कराई थी।
- हर रोज यहां नरेन्द्र मोदी की अन्य देवी देवता की तरह पूजा भी होती है।
- रात में आधा दर्जन अराजकतत्व मंदिर की दीवार को फांद कर अंदर घुस आए।
- खटपट की आवाज सुनकर बृजेन्द्र का बेटा आलोक जग गया और मंदिर की ओर देखभाल करने पहुंचा तो कुछ लोग पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति तोड़ रहे थे।
- आलोक ने मदद के लिए तेज गुहार लगाई तो अराजकतत्व भाग निकले।
- हालांकि तब तक मंदिर के अंदर पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति का चश्मा और एक कान तोड कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com