मोबाइल यूज करने से रोका तो 14वें फ्लोर से लगा दी छलांग, ऑनलआइन भेजा अपने दोस्तों को सूइसाइड लेटर

By: Pinki Thu, 17 May 2018 07:25:44

मोबाइल यूज करने से रोका तो 14वें फ्लोर से लगा दी छलांग, ऑनलआइन भेजा अपने दोस्तों को सूइसाइड लेटर

सोशल मीडिया साइट्स पर देर रात तक दोस्तों से लाइव बातचीत करना 15 साल के एक छात्र सिन वज उर्फ सन्नी को महंगा पड़ा। जब उसकी माँ ने सोशल मीडिया पर देर रात तक बात करने को मना किया तो गुस्से में आकर उसने 14वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना मंगलवार सुबह ठाकुर विलेज की है। सन्नी 10वीं कक्षा में पढ़ता था। इस संबंध में समता नगर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूइसाइड नोट मिला

- समता नगर पुलिस के अनुसार, चैलेंजर टावर की 14वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में सोमवार रात जब सन्नी अपने कमरे में सोने के लिए गया, तो वह काफी देर तक दोस्तों से सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन था और दोस्तों से बातचीत कर रहा था।
- देर रात तक व्यस्त रहने से सन्नी की मां चिंतित थी और सोमवार देर रात सन्नी को मोबाइल पर गेम खेलते देख वह नाराज हो गई थीं।
- गुस्से में उन्होंने सन्नी को बुरा-भला कहा, जिससे नाराज होकर सन्नी ने देर रात करीब 3 बजे अपने दो दोस्तों को इंस्टाग्राम पर ही सूइसाइड नोट लिखकर भेज दिया, जिसमें उसने ‘Sorry if I’ve done any of you all wrong’, लिखा था।
- इस संदेश को भेजने के 3 घंटे बाद उसने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
- सुबह मॉर्निंग वॉक करने वालों को सन्नी की लाश नीचे गार्डन इलाके में दिखाई दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भगवती अस्पताल भेज दिया। - सन्नी घर में दादा के साथ रहता था जबकि उसकी मां और बहन एक दूसरे फ्लैट में रहती हैं। पिता कारोबारी हैं और कनाडा में रहते हैं।
- समता नगर पुलिस के सीनियर पीआई अनिल माने ने बताया कि सन्नी ने सुबह करीब 6 बजे खुदकुशी की थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com