नागपुर / खुली शराब की दुकानें, लंबी कतारों में लगे लोग

By: Pinki Fri, 15 May 2020 2:50:27

नागपुर / खुली शराब की दुकानें, लंबी कतारों में लगे लोग

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां 24 घंटे में 1602 पॉजिटिव केस मिले वहीं, 44 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 27,524 को संक्रमण हुआ है। वहीं, मुंबई में 24 घंटे में 992 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और 25 संक्रमितों की मौत हुई। मुंबई में अब तक 16738 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 621 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को शराब की दुकानें खोल दी गई। जिसके बाद यहां शराब खरीदने वालों की लंबी कतारें लग गई। जिला कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने जिले के ग्रामीण और नगरपालिका परिषद क्षेत्रों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी है।

गौरतलब है कि शराब खरीदनें के लिये लगी भारी भीड़ के कारण मुंबई महानगर पालिका आयुक्त प्रवीण परदेशी ने शराब की दुकान बंद करने का निर्णय किया था। जिसके बाद मुंबई में शराब की दुकानों को बंद करने और शराब बिक्री पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी थी। जिसके बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शराब की बिक्री नहीं हुई। यह निर्णय शराब की दुकानों पर लगी भीड़, लंबी लाइनों को देखते हुये लिया गया था क्‍योंकि लाइनों में लोग शारिरिक दुराव के नियम का उल्‍लंघन कर रहे थे। बता दे, महाराष्ट्र में शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ रोकने के लिए 15 मई से शराब की होम डिलीवरी शुरू की जाएगी।

कोविड अस्पतालों में भरे सभी बैड

आपको बता दे, मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे कोविड अस्पतालों में मरीजों के तैयार किए गए सभी 3500 बेड भर गए हैं। मजबूरन अस्पतालों को सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर दो बेड के बीच में एक बेड और लगाना पड़ रहा है। ऐसे में अस्पतालों ने ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दो बेड के बीच के अंतर को कम करने का फैसला लिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com