महाराष्ट्र / कोरोना मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस ने मरीज से वसूले 8 हजार रुपये, FIR दर्ज

By: Pinki Sat, 11 July 2020 09:52:43

महाराष्ट्र / कोरोना मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस ने मरीज से वसूले 8 हजार रुपये, FIR दर्ज

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस के 7862 नए केस सामने आए जबकि 226 लोगों की मौत हो गई। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड भी कम पड़ने लगे हैं। कोरोना महामारी की इस संकट की घड़ी में भी कुछ लोग मरीजों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक लूट का मामला पुणे से सामने आया है, जहां पर एक एंबुलेंस ने कोरोना मरीज को मात्र 7 किलोमीटर ले जाने के लिए 8 हजार रुपये लिए। इस मामले में अब एंबुलेंस के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुणे के बिबवेबाड़ी में एक कोरोना मरीज ने अस्पताल पहुंचने के लिए एंबुलेंस बुलाई थी। मरीज ने बिबवेबाड़ी से दीनानाथ अस्पताल जाने के लिए 8 हजार रुपये लिए जबकि मरीज के घर से अस्पताल की दूरी मात्र 7 KM है। इस मामले में अब मरीज ने जिलाधिकारी से इसकी शिकायत है। मरीज की शिकायत पर एंबुलेंस मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ​यह एंबुलेंस सेवा, संजीवनी एंबुलेंस सर्विस के नाम से चलाई जा रही थी जबकि इसका लाइसेंस मोबाइल क्लीनिक के नाम पर था। मोटर वाहन निरीक्षक की तरफ से भी स्थानीय पुलिस स्टेशन में एंबुलेंस के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महाराष्ट्र में 2 लाख 38 हजार से ज्यादा संक्रमित

बता दे, नए केस के बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 लाख 38 हजार 461 हो गई है, जिनमें 1 लाख 32 हजार 625 लोग ठीक हो चुके हैं और 9 हजार 893 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 12 लाख 53 हजार 987 लोगों की जांच अबतक की गई है। उधर, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद पुणे, ठाणे और नांदेड़ में फिर से एक बार सम्पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। डिप्टी सीएम अजित पवार के निर्देश पर 13 से 23 जुलाई का 10 दिन का हार्ड लॉकडाउन पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ और पुणे ग्रामीण इलाके में लगाया जा रहा है। वहीं, ठाणे में 2 जुलाई से 12 जुलाई के लिए लगे लॉकडाउन को बढ़ाकर 19 जुलाई तक कर दिया गया है। राज्य में मंत्री अशोक चव्हाण के गृहनगर नांदेड में भी 12 जुलाई से 20 जुलाई तक का लॉकडाउन लगाया गया है।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका / कोरोना की रफ्तार, अब तक का सबसे बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में मिले 70 हजार से ज्यादा मरीज

# जोधपुर में बेकाबू कोरोना, लगातार चौथे दिन मिले 100 से अधिक मरीज; कुल आंकड़ा 3582

# इस साल कोरोना वैक्सीन नहीं हो सकती तैयार

# बुरी खबर / देश में कोरोना के मामले 800000 के पार; अच्छी खबर / अब तक 5 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com