क्या शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं हाथ में फ्रैक्चर का नाटक या..., जाने क्या है सच

By: Pinki Fri, 04 Oct 2019 3:13:14

क्या शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं हाथ में फ्रैक्चर का नाटक या..., जाने क्या है सच

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है। शेयर किए गए तस्वीर में दिख रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों में पट्टी कराई हुई है। दो तस्वीरों के कोलाज में दिख रहा है कि एक में बाएं हाथ पर तो दूसरी तस्वीर में उनके दाएं हाथ पर नीले रंग का प्लास्टर लगा हुआ है। तस्वीर के वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि दोनों तस्वीरें एक ही दिन की हैं और चौहान का प्लास्टर फर्जी है। तस्वीर को फेसबुक पेज आजमगढ़ एक्सप्रेस ने शेयर किया है। शेयर कर कैप्शन लिखा है- एक फोटो सुबह की एक शाम की है कपड़ो के साथ साथ हाथ का फ्रैक्चर भी बदल गया, वाह शिवराज मामा एक्टिंग तो सही से किया करो।

madhya pradesh,former cm,shivraj singh chauhan,acting of hand fracture,fake image,news,news in hindi ,शिवराज सिंह चौहान

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल के बाद पाया कि वायरल तस्वीर में जो पहली वाली तस्वीर दिख रही है, उसकी को फ्लिप कर दूसरी तस्वीर बनाई गई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिवराज सिंह और उनके साथ खड़े सभी लोगों की शर्ट की बटन वाली पट्टी बायीं तरफ दिख रही है। आमतौर पर पुरुषों की शर्ट, जैकेट या कुर्ते पर लगी पट्टी दायीं तरफ होती है। पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल तस्वीर लोगों को भ्रमित करने के लिए फ्लिप करके साझा की गई है।

बता दे, शिवराज सिंह ने पिछले सप्ताह ही दाएं हाथ की सर्जरी करवाई थी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com