Google प्ले-स्टोर से हटाया गया बाबा रामदेव का मैसेजिंग ऐप Kimbho
By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 May 2018 3:58:57
बाबा रामदेव ने बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड लांच करने के बाद अब सोशल मीडिया की दुनिया में भी धमाल मचाने का पूरा मन बना लिया है। पतंजलि कम्यूनिकेशन ने व्हाट्सऐप और अन्य मेसैजिंग एप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग ऐप किम्भो (Kimbho) लॉन्च किया था लेकिन अब किम्भो ऐप को प्ले-स्टोर से हटा लिया गया है। किम्भो ऐप को व्हाट्सऐप की तरह ही डिजाइन किया गया था। हालांकि पतंजलि या बाबा रामदेव की ओर से इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गूगल प्ले-स्टोर पर किम्भो ऐप के डेवलपर का एड्रेस भी पतंजिल आयुर्वेद लिमिटेड, डिपार्टमेंट ई-कॉमर्स, D-28 इंडस्ट्रियल एरिया, नियर इनकम टैक्स ऑफिस, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401 दिया गया था और इस ऐप को पतंजलि कंम्यूनिकेशन द्वारा लॉन्च किया गया था।
वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ऐप के साथ प्ले-स्टोर पर जो स्क्रीनशॉट शेयर किए गए थे उसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) की फोटो लगी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर Kimbho को खूब ट्रोल किया गया।
Kimbho के ऐप के फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए व्हाट्सऐप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। इसके अलावा इस ऐप के यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो क्लिप दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे। इस ऐप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है। ऐप को लेकर दावा किया गया है कि यह ऐप पूरी तरह से सेफ है और इसमें ऐड नहीं दिखेंगे।
सिक्योरिटी को लेकर उठे सवाल
फ्रांस के सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट ऐल्डर्सन ने ट्वीट करके किम्भो ऐप की सिक्योरिटी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने यहां तक दावा किया कि वे सभी यूजर्स के मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं।