केरल विमान हादसा / दो यात्री निकले कोरोना संक्रमित, एक की हुई मौत, 50 कर्मी हुए क्वारंटीन

By: Pinki Sat, 08 Aug 2020 2:12:50

केरल विमान हादसा / दो यात्री निकले कोरोना संक्रमित, एक की हुई मौत, 50 कर्मी हुए क्वारंटीन

केरल के कोझिकोड में करीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान लैंडिंग करने के दौरान फिसल गया और खाई में गिर गया। घटना में दो पायलट सहित 18 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में 190 लोग सवार थे। मृतकों में से दो यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि 127 लोग अस्पताल में हैं और अन्य को छुट्टी दे दी गई है। विमान रनवे पर फिसलने के बाद खाई में गिर पड़ा और दो हिस्सों में टूट गया। ब​ता दें कि कैश विमान का डिजिटल फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया गया है। इसकी मदद से डेटा को डिकोड कर हादसे के कारणों की सही जानकारी का पता लगाया जा सकता है।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील ने बताया कि दो कोविड पॉजिटिव में से एक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान 45 वर्षीय सुधीर के तौर पर हुई है। मंत्री ने बताया कि उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो पॉजिटिव पाया गया। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने राहत और बचाव अभियान में शामिल लोगों से कहा है वह स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट भेजें और एहतियात के तौर पर सेल्फ क्वारंटीन हो जाएं। CISF के सूत्र ने जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य में लगे 50 लोग क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उनका संपर्क किसी राहत और बचावकर्मी से हुआ था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। एक अन्य अधिकारी ने कहा - इसमें समय लगेगा तब तक के लिए सभी लोग टेंपररी आइसोलेशन में हैं।

मलप्पुरम के जिलाधिकारी के गोपालकृष्णन ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 16 यात्रियों की हालत गंभीर है। बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त विमान में 10 नवजात बच्चे भी थे। दुबई-कोझिकोड उड़ान संख्या IX-1344 शुक्रवार की शाम 7:45 बजे लैंडिंग करते समय फिसल गया।

ये भी पढ़े :

# पायलट की समझदारी की वजह से टला बड़ा हादसा, बंद कर दिया था इंजन, नहीं तो लग सकती थी आग

# जानिए केरल विमान हादसे की क्या हो सकती है वजह?, 20 लोगो की हुई मौत

# केरल विमान हादसा / कैप्टन अखिलेश और दीपक साठे थे देश के बेहतरीन पायलट, गंवा दी जान

# केरल विमान हादसा / मृतकों का आंकड़ा 20 हुआ, मौके पर राहत और बचाव का काम जारी, हटाया जा रहा मलबा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com