
बीते दिन सोमवार को राजस्थान और चेन्नई के बीच हुए मैच में राजस्थान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर (70) ने बनाए। अपनी आतिशी पारी से खुश बटलर का दिन तब और स्पेशल बन गया जब उन्हें उनके पसंदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से खास गिफ्ट मिला। अबू धाबी में चेन्नई के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद बटलर धोनी की सात नंबर की सीएसके की जर्सी के साथ दिखे। अपने आदर्श और हीरो से मिले इस गिफ्ट के मिलने पर बटलर के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
Holding No. 7, while on cloud 9. 💗#CSKvRR | #HallaBol | #IPL2020 pic.twitter.com/QLmKAzE1zc
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 19, 2020
बात करें बटलर के बल्लेबाजी की तो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ अहम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में मात्र 48 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बटलर ने इस सीजन का अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 98 रनों की अटूट साझेदारी भी निभाई। जोस बटलर को उनकी नाबाद 70 रन की पारी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बटलर ने कहा, ‘हमने पिछले दो मैच अपने हाथ से जाने दिए थे इसलिए आज जीतना अच्छा लगा। मैं पिछले मैच की तुलना में क्रीज पर अधिक सहज महसूस कर रहा था। यह बहुत अच्छा अहसास है। टी-20 क्रिकेट में खराब फार्म के लिए आप खुद जिम्मेदार होते हो क्योंकि आप बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करते हो। आप को स्वयं पर विश्वास करना होता है।’ बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर उतरने के बारे में उन्होंने कहा, ‘अगर हम जीत रहे हैं तो यह अच्छा है। टीम मुझे जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे मैं उसमें खुश हूं।’














