दीवाली पर JIO ने दिया झटका 399 का प्लान हुआ महंगा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Oct 2017 09:42:11
रिलायंस जियो ने बुधवार को अपनी वेबसाइट में नए धन धना धन टैरिफ प्लान की घोषणा कर दी। इस नए प्लान के तहत जियो ने अपने टैरिफ रैट में वृद्धि करते हुए 399 के प्लान को 459 का कर दिया है। यह प्लान 19 अक्टूबर से सभी वर्तमान और नए ग्राहकों पर लागू होगा। इसके तहत जो सुविधा 399 के टैरिफ प्लान में मिलती थी अब उसके लिए 459 रुपए देने होंगे।
इसके अलावा जियो डबल धमाका में 149 रुपये में ग्राहकों को वैलिडिटी पीरियड में अब 2 की जगह 4 जीबी डाटा मिलेगा। साथ में अनिलिमिटेड वाइस कॉल और फ्री जियो एप एक्सेस भी मिलता रहेगा। जो लोग ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं उनके लिए 509 वाला प्लान है जिसमें हर दिन 2 जीबी डाटा, अनिलिमिडेट वाइस कॉल और फ्री जियो एप एक्सेस मिलेगा। पैकेज की वैलिडिटी 49 दिन होगी।
कई प्लान में जियो ने किए बदलाव
- इसी तरह 999 रुपये के प्लान में अब 90 जीबी डाटा की जगह 60 दिन की वैलिडिटी के साथ 60 जीबी डाटा मिलेगा।
- 1999 रुपए के प्लान में 125 जीबी हाईस्पीड डाटा, छह महीनों की वैधता के साथ मिलेगा।
- 4999 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 210 दिनों से बढ़ाकर एक साल की, लेकिन डाटा को 380 जीबी से घटाकर 350 जीबी हुआ।
- 149 रुपए का प्लान में अब 28 दिनों के लिए 4जी की स्पीड से 4जीबी डेटा मिलेगा। अभी तक इस प्लान में 2जीबी डेटा ही मिलता था।
- एक हफ्ते के प्लान के लिए 52 रुपए अनलिमिटेड डेटा (0.15 जीबी प्रतिदिन)।
- दो हफ्ते के प्लान के लिए 98 रुपए अनलिमिटेड डेटा (0.15 जीबी प्रतिदिन)।