
भारत के युवा देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में अपना परचम लहरा रहे हैंI इस बात का एक ताजा उदाहरण हैं जयपुर के मोनार्क शर्मा, जिन्हें यूएस आर्मी में बतौर वैज्ञानिक नौकरी मिली हैI मोनार्क को यूएस आर्मी की एएच-64ई कॉम्बैट फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट के लिए वैज्ञानिक के रूप में चुना गया हैI

सबसे खास बात यह है कि मोनार्क शर्मा को इसके लिए हर साल 1.20 करोड़ रुपये मिलेंगेI इस साल अमेरिकी सेना में शामिल किए गए फाइटर प्लेन की डिजाइनिंग, निरीक्षण, निर्माण और रखरखाव में मोनार्क अहम भूमिका निभाएंगेI














