इन AC ट्रेनों का रेलवे ने बढ़ाया किराया, 3 जून से होगा लागू

By: Pinki Sun, 02 June 2019 10:06:10

इन AC ट्रेनों का रेलवे ने बढ़ाया किराया, 3 जून से होगा लागू

जून की शुरुआत होतें आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। जहां एक तरफ घरेलू रसोई गैस के दामों में 25 रूपये की बढ़ोतरी हुई है वही रेल मंत्रालय ने मुंबई में चलने वाली लोकल AC ट्रेनों का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ा हुआ किराया 3 जून से लागू होगा। आपको बता दें कि रेलवे AC ट्रेन को 2017 में शुरू किया गया था। रेलवे की ओर से चलाई जा रही एसी लोकल ट्रेन की शनिवार और रविवार को छोड़ कर एक दिन में 12 सेवाएं चलाई जाती हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकल एसी ट्रेन में अब मिनिमम किराया 60 रुपये से बढ़कर 65 रुपये हो गया है। वहीं, अधिकतम किराया 205 रुपये से बढ़कर 220 रुपये हो गया है।

indian railway,mumbai local train,mumbai local train fare rise ,रेलवे,लोकल ट्रेन का किराया, ट्रेन किराया लिस्ट, ट्रेन किराया, ट्रेन किराया इन्क्वारी, ट्रेन किराया जानकारी, ट्रेन किराये, ट्रेन किराए, ट्रेन किराया एक्सप्रेस, महाराजा ट्रेन किराया, एसी ट्रेन किराया

क्यों बढ़ा किराया

एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसम्बर 2017 को हुई थी। इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी। इस छूट को 6 महीने पर दो बार बढ़ाया गया। वही अब छूट खत्म होने के बाद से एसी लोकल ट्रेन में फस्ट क्लास में एक तरफ की यात्रा के बेस फेयर बढ़ गया है। इसीलिए मिनिमम किराए में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 60 रुपये से बढ़कर 65 रुपये हो गया है। वहीं, अधिकतम किराए में 7.31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह 205 रुपये से बढ़कर 220 रुपये हो गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com