केरल / रनवे पर फिसलकर दो हिस्सों में बंट गया एयर इंडिया का विमान, पायलट सहित 14 की मौत

By: Pinki Fri, 07 Aug 2020 10:44:51

केरल / रनवे पर फिसलकर दो हिस्सों में बंट गया एयर इंडिया का विमान, पायलट सहित 14 की मौत

एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था। विमान में 189 यात्री सवार थे। भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया। वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया। विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे। डीजीसीए के डीजी अरुण का कहना है कि हादसे में 170 लोग सुरक्षित हैं। इस विमान हादसे में पायलट सहित 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 123 घायल हैं और 15 लोगों की हालत गंभीर है।

हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस हादसे के बाद केरल पुलिस (Kerala Police) का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

kozhikode international airport,kerala plane crash,kozhikode airport plane crash,calicut plane crash,news ,केरल प्लेन क्रैश, कोझिकोड प्लेन क्रैश,एयर इंडिया प्लेन क्रैश,

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि विमान हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से फोन पर बात की है। सीएम ने पीएम को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टर और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान जारी है।

इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है। एनडीआरएफ के जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मलप्पुरम और वायनाड से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है। वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं। विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़े :

# 10 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही विमान हादसा, एयर इंडिया का ही था प्लेन, दुबई से ही आ रहा थी फ्लाइट

# कोझिकोड के विमान हादसे की पहली तस्वीरें

# कोझिकोड में रनवे पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा, 189 यात्री थे सवार, दोनों पायलटों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com