कोरोना पर PM मोदी का ऐलान, भारत में 3 वैक्सीन पर चल रहा काम, हर भारतीय तक कम समय में पहुंचाने की तैयारी पूरी

By: Pinki Sat, 15 Aug 2020 09:49:22

कोरोना पर PM मोदी का ऐलान, भारत में 3 वैक्सीन पर चल रहा काम, हर भारतीय तक कम समय में पहुंचाने की तैयारी पूरी

कोरोना काल में देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7वीं बार लालकिले पर झंडा फहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस की रोकथाम को लेकर घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग अलग-अलग चरणों में है। हर भारतीय तक कम समय में वैक्सीन पहुंचाने की पूरी तैयारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वक्त देश में तीन वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है, जैसे ही वैज्ञानिकों की ओर से इसे मंजूरी दी जाती है। तब बड़े पैमाने पर इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

लाल किले पर क्या बोले मोदी?

'जब भी कोरोना की बात होती है, तो हर किसी के मन में सवाल होता है कि वैक्सीन कब तैयार होगी। देश के हमारे वैज्ञानिक ऋषि-मुनियों की तरह जी-जान से जुटे हुए हैं। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारत में एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सीन टेस्टिंग के अलग-अलग चरण में हैं। जब वैज्ञानिकों से हरि झंडी मिलेगी तो बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन होगा। इसकी तैयारियां पूरी हैं। हर भारतीय तक वैक्सीन कम से कम समय में कैसे पहुंचे, इसका खाका भी तैयार है।'

आपको बता दे, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और जायडस कैडिला की ZyCoV-D के पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है। जल्द ही दूसरे फेज का ट्रायल शुरू होगा।

वहीं, ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल चुकी है। एक हफ्ते के अंदर 17 जगहों पर इसका परीक्षण होगा।

भारत में इन तीन वैक्सीन पर काम हो रहा

वैक्सीन - कंपनी (कौन मिलकर बना रहा)
कोवैक्सिन - भारत बायोटेक और आईएमआर
ZyCoV-D - जायडस कैडिला
कोविडशील्ड (AZD 1222) - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका

दिल्ली-पटना-चेन्नई समेत कई स्थानों में सैकड़ों कैंडिडेट सामने आए, जिनपर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। इसी के साथ सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से ट्रायल के बाद वैक्सीन के प्रोडक्शन पर भी काम किया जा रहा है। गौरतलब है कि रूस ने बीते दिनों ही कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया, हालांकि अभी उसे विश्व स्वास्थ्य संगठन से मंजूरी नहीं मिली है। ऐसे में रूस की वैक्सीन को लेकर दुनिया दुविधा में है। इस वक्त अमेरिका, इजरायल, ब्रिटेन, चीन, रूस और भारत जैसे बड़े देश कई वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कई दिनों में वैक्सीन बनाने को लेकर बैठकें की हैं और इसकी गतिविधि पर नजर बनाई है।

ये भी पढ़े :

# Independence Day 2020 / लाल किले से PM मोदी का चीन-पाक पर हमला, कहा - LoC से लेकर LAC तक जिसने भी आंख दिखाई, देश ने उसी भाषा में जवाब दिया

# 74वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन में आत्मनिर्भर भारत पर भी बोले मोदी, कही मेक फॉर वर्ल्ड की बात

# Independence Day 2020 / पीएम मोदी ने कहा- कोरोना के बीच 130 करोड़ लोगों ने आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है, हम यह करके रहेंगे

# स्वतंत्रता दिवस 2020 : प्रधानमंत्री मोदी को महसूस हुई बच्चों की कमी, बोले - 'आज बच्चे नहीं आ पाए'

# 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना को लेकर बोले मोदी, संकल्प शक्ति से जंग जीतेगा भारत

# Independence Day 2020 : लाल किले पर प्रधानमत्री मोदी ने फहराया तिरंगा, पांच स्तरीय रहा सुरक्षा घेरा, तैनात स्नाइपर

# Independence Day 2020 : सिर्फ आज ही नहीं हर रोज मनाया जाता हैं यहां आजादी का जश्न, फहराया जाता हैं तिरंगा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com