कोरोना वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर, ICMR ने कहा - चूहों और खरगोशों पर ट्रायल सफल, जल्द इंसानों पर होगा परीक्षण

By: Pinki Wed, 15 July 2020 4:50:43

कोरोना वैक्सीन को लेकर आई अच्छी खबर, ICMR ने कहा - चूहों और खरगोशों पर ट्रायल सफल, जल्द इंसानों पर होगा परीक्षण

कोरोना के देश में जहां एक तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है वहीं, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर भी सामने आई है। मंगलवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि कोरोना की देसी वैक्सीन का चूहों और खरगोशों पर सफल ट्रायल किया है। वैक्सीन का ट्रायल अब जल्द ही इंसानों पर भी शुरू हो जाएगा। ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के लिए दो देसी वैक्सीन का ट्रायल लगातार आगे बढ़ रहा है। चूहों और खरगोशों का प्रयोग सफल रहा है। इसके आंकड़े भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेज दिए गए हैं। जहां से दोनों वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की अनुमति मिल गई है।

उन्होंने कहा कि एक-एक हजार लोगों पर इनकी क्लीनिकल स्टडी भी हो रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि भारत दुनिया में वैक्सीन निर्माताओं में से एक है इसलिए टीका विकास प्रक्रिया को तेज करना देश का नैतिक दायित्व है। उन्होंने आगे कहा कि इनमें से एक टीका भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने आईसीएमआर के साथ मिलकर विकसित किया है, जबकि दूसरा टीका जायडस कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने तैयार किया है।

बता दे, पिछले 24 घंटे में 29,429 नए मामले सामने आए हैं और 582 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 9 लाख 36 हजार 181 हो गई है। जिनमें से 3 लाख 19 हजार 840 सक्रिय मामले हैं, 5 लाख 92 हजार 32 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 24 हजार 309 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश / मात्र 30 सेकेंड में 10 साल के बच्चे ने बैंक से उड़ाए दस लाख रुपये

# यूपी / राज्य में पूर्ण नहीं सिर्फ वीकेंड पर रहेगा लॉकडाउन, जारी की गई गाइडलाइंस

# दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार, केजरीवाल ने केंद्र सरकार को कहा शुक्रिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com