HMD ग्लोबल ने लॉन्च किया NOKIA 3310 का 3G मॉडल 1200mAh बैटरी के साथ
By: Priyanka Maheshwari Thu, 28 Sept 2017 7:02:12
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने पॉपुलर फोन Nokia 3310 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 3G वेरिएंट में पेश किया है।
नए नोकिया 3310 का 3G वैरिएंट कंपनी ने अभी ऑस्ट्रेलाई बाजार में उतारा है। नोकिया 3310 के 3G वैरिएंट की बिक्री ऑस्ट्रेलियाई बाजारों में 16 अक्टूबर से शुरु होगी और इसकी कीमत 89.95 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (4,600 रुपये) होगी।
नए नोकिया 3310 के फीचर्स-
# कंपनी का कहना है कि नया 3G नेटवर्क वाला नोकिया 3310, 6.5 घंटे के टॉक टाइम देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 27 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। वहीं 40 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम और 35 घंटे तक का एफएम रेडियो प्लेबैक टाइम है।
# ये फोन जावा के फीचर OS पर काम करता है।
# परफॉर्मेंस के लिए फेमस हुए इस फोन के पावर के लिए इसमें 1200mAh की बैटरी है।
# 16एमबी मैमोरी वाले इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं। जिससे आप फ़ोन की मेमोरी को 32 जीबी तक बढ़ा सकते है।
# इस नए नोकिया 3310 में माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया जाएगा। नोकिया 3310 में हेडफोन जैक, एफएम रेडिया, mp3 प्लेयर जैसे कनेक्टिंग ऑप्शन दिए गए हैं।
नया नोकिया 3310 3जी फ़ीचर फोन वार्म रेड, यलो, एज़्योर और चारकोल कलर वेरिएंट में मिलेगा। नए वेरिएंट को अभी ऑस्ट्रेलियाई बाज़ार के लिए लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसके दूसरे बाज़ारों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।