राजस्थान / ट्रेन, प्लेन, शराब नहीं... ये लाइन बिड़ी-सिगरेट के तलबगारों की

By: Pinki Tue, 26 May 2020 3:51:39

राजस्थान / ट्रेन, प्लेन, शराब नहीं... ये लाइन बिड़ी-सिगरेट के तलबगारों की

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 76 नए मामले सामने आ चुके है। इनमें जयपुर में 16, उदयपुर में 13, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनू और बीकानेर में 5-5, नागौर और कोटा में 4-4, पाली में 3, धौलपुर में 2, और भरतपुर में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल पॉजिटिव की संखया 7376 पहुंच गई। वहीं, राज्य सरकार ने लॉकडाउन 4 में छूट का दायरा और बढ़ा दिया गया है। राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात एक आदेश जारी कर तंबाकू-गुटखा की बिक्री पर लगी रोक हटा ली है

bidi sale,dausa news,coronavirus,Health,rajasthan ,गुटका की बीमारी,राजस्थान,दौसा

गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद बिड़ी-सिगरेट और पान-तंबाकू के तलबगारों की जान में जान आई और वे लोग दुकानों की ओर दौड़ पड़े। दौसा जिलें के लालसोट में तो दुकानों के बाहर लंबी लाइन तक लग गई।

लॉकडाउन में जैसे ही शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिली तो शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई थी उसी तरह बिड़ी-सिगरेट और पान-तंबाकू बेचने की अनुमति मिली तो दुकानों के बाहर लोगों की लाइन लग गई। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने का प्रयास किया लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही और धूम्रपान के शौकीन लोग बीड़ी खरीदने में मशगूल नजर आए।

लालसोट में जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में लोग कतार बद्ध होकर बीड़ी खरीदते हुए नजर आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आई। बीड़ी खरीदने वाले लोग न तो मास्क लगा रहे थे और ना ही सोशल डिस्टेंस रख रहे थे। ऐसे में सरकार द्वारा दी गई इस छूट का दौसा के लालसोट में लोगों ने गलत फायदा उठाया।

bidi sale,dausa news,coronavirus,Health,rajasthan ,गुटका की बीमारी,राजस्थान,दौसा

इसके बाद गोदाम से बीड़ी बेचने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट अविचल चतुर्वेदी ने लालसोट एसडीएम को कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और बीड़ी का विक्रय तत्काल बंद करवा दिया गया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com