गुजरात के 64000 स्कूलों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लगाए 1.50 करोड़ पौधे

By: Pinki Tue, 01 Oct 2019 1:38:25

गुजरात के 64000 स्कूलों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर लगाए 1.50 करोड़ पौधे

महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के मौके पर गुजरात के स्कूलों को 'एक छात्र, एक पेड़' का लक्ष्य दिया था। जिसके चलते राज्य के 64 हजार स्कूलों के 1.16 करोड़ छात्रों ने 4 महीने में 1.50 करोड़ पौधे लगाए। सबसे ज्यादा अहमदाबाद जिले ने 14 लाख पौधे लगाए। वही सूरत में 12.64 लाख, भावनगर में 11.09 लाख, वडोदरा में 7.14 लाख और राजकोट में 7.10 लाख पौधे लगाए गए। पहले यह टारगेट 1.20 करोड़ पेड़ लगाने का था लेकिन अच्छी बारिश के चलते इस टारगेट को बढ़ाकर 1.50 करोड़ कर दिया गया।

अब स्कूलों द्वारा भेजे गए पौधरोपण के आंकड़े को शिक्षा विभाग वेरिफाई भी करेगा। प्राथमिक शिक्षा विभाग के सचिव डॉ विनोद राओ ने बताया कि स्कूलों ने 1.51 करोड़ पौध लगाए हैं। इसके बावजूद हम आंकड़ों की जांच करेंगे। और अगर स्कूल की ओर से झूठे आंकड़े दर्शाए गए है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ ठोस कदम उठाया जायेगा।

planting saplings,gujarat,mahatma gandhi,mahatma gandhi 150 birth anniversay,news,news in hindi ,महात्मा गांधी,गुजरात

देश में तैयार हुआ दुनिया का सबसे बड़ा चरखा

वही गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने 1250 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे से बने दुनिया के सबसे बड़े चरखे (Charkha) का मंगलवार सुबह अनावरण किया। यह 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। कुल 1650 किलो वजनी चरखे को नोएडा के सेक्टर-94 स्थित महामाया फ्लाईओवर के पास ग्रीन एरिया में लगाया गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, चरखा गांधीजी के सपने स्वदेशी का प्रतीक है। प्राधिकरण की सीईओ रितु महेश्वरी ने कहा, यह लोगों में प्लास्टिक के सही उपयोग के प्रति जागरुकता लाने के लिए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com