जूनागढ़ / मच्छरों से परेशान हुए शेर, जंगलों से निकलकर पहुंचे खेत में

By: Pinki Sat, 04 July 2020 12:59:41

जूनागढ़ / मच्छरों से परेशान हुए शेर, जंगलों से निकलकर पहुंचे खेत में

बारिश का असर अब एशियाटिक लॉयंस के लिए फेमस 'गिर' फॉरेस्ट (Gir National Park) पर भी दिखाई देने लगा है। जंगल के निचले इलाकों में पानी भरने और मच्छरों की समस्या के चलते शेर जंगल से बाहर आने लगे हैं।

ऐसा ही नजारा शुक्रवार को जूनागढ़ जिले के वडाल गांव में भी नजर आया, जहां एक खेत में 8-10 शेरों का एक दल टहलते हुए नजर आया। इस दल में दो शेर और तीन शेरनियों के साथ 4 शावक भी थे। खेतों में टहलते समय किसी ने इनका वीडियो बना लिया था।

मच्छरों और कीड़े-मकौड़ों की वजह से सो नहीं पाते शावक

गिर फॉरेस्ट के अधिकारियों के बताए अनुसार बारिश के दौरान मच्छरों और कीड़े-मकौड़ों की बढ़ती तादाद शेरों को विशेषकर शावकों को काफी परेशान करती है।

शावक मच्छरों के चलते सो नहीं पाते और इसके चलते शेर परिवार बसाहटल के लिए नई जगह तलाशने लगते हैं। इस समय शेत्रुंजी नदी के किनारे भी करीब 40 शेर डेरा डाले हुए हैं।

ये भी पढ़े :

# फिर टूटा रिकॉर्ड / सूरत में एक दिन में मिले 248 नए (+) मरीज, सिविल अस्पताल के 2 डॉक्टर संक्रमित

# सूरत / साड़ी के साथ मैचिंग का मास्क, सैनिटाइजर, सूखा काढ़ा और होम्योपैथिक दवा मुफ्त

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com