भोपाल के इन इलाकों में आज से 24 जुलाई तक लगा लॉकडाउन

By: Pinki Tue, 21 July 2020 10:41:30

भोपाल के इन इलाकों में आज से 24 जुलाई तक लगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रात 8 बजे से लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना के कारण पुलिस प्रशासन से बातचीत के बाद चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट के व्यापारियों ने 5 दिन तक दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था। दोपहर बाद सब डिविजनल मजिस्ट्रेट जमील खान ने कोतवाली, मंगलवारा, इब्राहिमपुरा, कुम्हारपुरा, खजांची गली, गुर्जरपुरा, सिलावटपुरा, बुधवारा, न्यू इतवारा रोड, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, चौक जैन मंदिर, लोहाबाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट इलाके में 24 जुलाई तक रात का लॉकडाउन लगा दिया है। आज रात 8 बजे से 24 जुलाई को रात 8 बजे तक यह इलाके पूरी तरह सील रहेंगे।

मंगलवार को भोपाल में कोरोना के 95 नए मरीज मिले। वहीं, 50 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में सफल रहे। इसके साथ भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 638 हो गई है। इसके साथ 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। राज0धानी में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। वहीं, पूरे मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर कोरोना के 24,095 केस हैं। इसमें से 7,082 केस एक्टिव हैं। 16,257 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि 756 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मंगलवार को राज्य में 785 नए मरीज सामने आए।

वहीं टीटीनगर क्षेत्र के एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला के आदेशानुसार, कमलनगर थाने को आज रात 8 बजे से 24 जुलाई को शाम 6 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है। यहां पर भी लॉकडाउन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान / 983 नए पॉजिटिव केस आए सामने, 9 लोगों की मौत, जोधपुर में 111, अलवर में 106 मरीज मिले; कुल संक्रमित 31,373

# यात्री नहीं पहुंचे, बर्फबारी भी खूब हुई, लेकिन फिर भी आधे से ज्यादा पिघल चुके हैं बाबा बर्फानी

# बाबा बर्फानी के भक्तों को लगा बड़ा झटका, कोरोना के चलते रद्द हुई अमरनाथ यात्रा

# क्या अमेरिका को मिल गई कोरोना वायरस की वैक्सीन में बड़ी कामयाबी?, ट्रंप ने किया ये ट्वीट

# कोरोना काल में ठगी, प्लाज्मा डोनर बनकर ठगा 200 लोगों को, गिरफ्तार

# सीरो सर्वे के नतीजे डराने वाले, दिल्ली की 24% आबादी हुई कोरोना संक्रमित, अधिकतर केस बिना लक्षण वाले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com