देश में एक दिन में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा मरीज मिले, अब तक 4.44 करोड़ सैंपल की हुई जांच; 38.48 लाख मामले

By: Pinki Thu, 03 Sept 2020 11:30:55

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा मरीज मिले, अब तक 4.44 करोड़ सैंपल की हुई जांच; 38.48 लाख मामले

भारत में कोरोना रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन के लिहास से अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 हो गई है। जिसमें से करीब 8.15 लाख केस अब भी एक्टिव हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि बुधवार को 11 लाख 72 हजार 179 टेस्ट किए गए। इसके साथ देश में अब तक 4 करोड़ 55 लाख 9 हजार 380 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। दुनिया भर के देशों के आंकड़े को देखें तो संक्रमितों की तादाद 2.59 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी ने 8।61 लाख से ज्यादा की जिंदगी छीन ली है। अमेरिका में कोरोना से बीमार मरीजों की संख्या 62.57 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, ब्रीजल में कोरोना मरीजों की संख्या 39.52 लाख से ज्यादा है।

एक हफ्ते से देश में दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव केस तेजी से बढ़ने लगे हैं। 26 अगस्त से 1 सितंबर के बीच एक्टिव केस रोज 1.5% की औसत दर से बढ़कर 76,431 हो गए। ये अभी अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या में एकाएक 1.11% का इजाफा परेशानी की बात है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.75% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के रिकॉर्ड 17 हजार 433 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में 8 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 24 घंटे में 292 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार 195 हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,70,000 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के पिछले करीब दो महीने में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 2,509 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,79,569 हो गई है। मृतकों की कुल संख्या 4,481 तक पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश में बुधवार को 5,716 नए केस बढ़े। इसके बाद एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 56 हजार 459 हो गई। अब तक 2,41,439 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 24 घंटे में 75 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि 4,687 मरीज ठीक भी हुए। राज्य में अब तक 1 लाख 81 हजार 364 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में बुधवार को 1 लाख 36 हजार 240 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 59 लाख 13 हजार 584 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है।

राजस्थान में गुरुवार सुबह पहली रिपोर्ट में कोरोना के 705 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 112, जोधपुर में 89, अलवर में 56, झालावाड़ में 44, डूंगरपुर में 40, बीकानेर में 38, अजमेर में 37, कोटा में 35, पाली और चित्तौड़गढ़ में 34-34, उदयपुर में 27, टोंक में 26, सीकर में 24, बूंदी और बारां में 23-23, बाड़मेर में 22, भीलवाड़ा मे 17, चूरू में 7, गंगानगर और भरतपुर में 6-6, बांसवाड़ा में 4, जैसलमेर में 1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 85379 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानगर, जयपुर, सवाई माधोपुर और उदयपुर मे 1-1 पॉजिटिव मिले।

दुनिया के 200 देशों में फैल चुका कोरोना वायरस का प्रकोप कुछ देशों में अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 85 हजार नए मामले सामने आए हैं और 6 हजार 283 लोगों की जान चली गई है। दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 61 लाख 212 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8 लाख 66 हजार 581 लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो वहीं 1 करोड़ 84 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में 68 लाख 72 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com