कोरोना वायरस / नकवी का राहुल गांधी पर सीधा हमला, बोले - 'भय का माहौल पैदा कर सियासी रोटी न सेंकें'

By: Pinki Sat, 09 May 2020 3:58:55

कोरोना वायरस / नकवी का राहुल गांधी पर सीधा हमला, बोले - 'भय का माहौल पैदा कर सियासी रोटी न सेंकें'

कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के खिलाफ लड़ाई में भारत की जीत का भरोसा जताते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज हमें होप की जरूरत है, हॉरर की जरूरत नहीं है। कुछ लोग होप पर विश्वास नहीं करते, हॉरर पैदा करके, खौफ का माहौल पैदा करके कहीं न कहीं गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।' एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन पर भ्रम और भय का माहौल पैदा कर कोरोना के खिलाफ जंग को कमजोर करने का आरोप लगाया।

राहुल बाबा को मम्मी जी का पीएमओ याद आ रहा है

मुख्तार अब्बास नकवी ने सीधे राहुल गांधी का नाम लेते हुए उन पर तीखे हमले किए। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'एक पार्टी के बहुत बड़े नेता हैं वह 20 सवाल पूछ लिए, आरोग्य सेतु को लेकर, प्रवासी मजदूरों को लेकर कई सवाल पूछ लिए, पीएमओ की बात कह डाली। मुझे लगता है कि राहुल बाबा को मम्मी जी का पीएमओ याद आ रहा है, मोदी जी का पीएमओ समझ में नहीं आ रहा है। उनकी मम्मी जी के पीएमओ में और मोदी जी के पीएमओ में जमीन-आसमान का फर्क है, इस बात को वह समझ लें।'

नकवी ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस से 'भय का माहौल पैदा कर सियासी रोटियां सेंकने' से बाज आने की अपील की। नकवी ने कहा कि और बिना तर्कों और तथ्यों के केवल अफवाहों के माध्यम से एक इतनी बड़ी लड़ाई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करना, इतनी बड़ी लड़ाई को भ्रम और भय का माहौल पैदा करके अपनी सियासी रोटियां सेंकना कतई ठीक नहीं है। जो लोग हॉरर के माध्यम से लड़ाई को कमजोर करना चाहते हैं, वे होप के रास्ते पर चलें, हॉरर के रास्ते पर नहीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com