छठ पर घर जाने का बना रहे मूड तो इन स्पेशल ट्रेंन में खाली हैं सीटें, देखे लिस्ट

By: Pinki Sun, 15 Nov 2020 1:03:34

 छठ पर घर जाने का बना रहे मूड तो इन स्पेशल ट्रेंन में खाली हैं सीटें, देखे लिस्ट

भारतीय रेलवे ने छठ (Chhath 2020) के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई है। दिवाली के बाद छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को इन ट्रेनों के चलने से काफी राहत मिलेगी उनको भीड़भाड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आप भी छठ पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन स्पेशल ट्रेनों में भी अपना टिकट बुक करा सकते हैं। आइए आपको छठ स्पेशल ट्रेनों के बारे में बताते हैं...

1. गाड़ी नंबर - 04492/04491 - नई दिल्ली-इस्लामपुर-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस

- 04492 नई दिल्ली-इस्लामपुर स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.11.2020 को नई दिल्ली से रात्रि 08:00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02:45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी।

- वापसी की दिशा में 04491 इस्लामपुर -नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.11.2020 को इस्लामपुर से दोपहर 03:30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

कहां रुकेगी ये ट्रेन


रास्ते में यह गाड़ी अलीगढ़, टुण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जं0, जमनिया, दिलदारनगर, गहमर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, फुलवारी शरीफ, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, दानीवान बाजार, हिलसा तथा एकनगर सराय स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

2. गाड़ी नंबर - 04494/04493 - आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस

- ट्रेन नंबर 04494 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 17.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से शाम को 05:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06:15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

- वापसी दिशा में 04493 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 18.11.2020 को सहरसा से रात्रि 09:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात्रि 10:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

कहां रुकेगी ये ट्रेन

रास्ते में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर जं, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर जं., बरौनी, खगडिया और एस। बखत्यिारपुर स्टोशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

3. गाड़ी नंबर - 04496/04495 - आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

- 04496 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल 17.11.2020 तारीख को आनंद विहार टर्मिनल से सांय 04:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

- वापसी दिशा में 04495 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 18.11.20 को भागलपुर से दोपहर 01:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08।20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

कहां रुकेगी ये ट्रेन


ये ट्रेन अलीगढ़, टुण्डला, कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, विंध्यांचल, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, दिलदारनगर, बक्सर, डूमरांन, बिहिया, आरा, बिहटा, दानापुर, पटना, राजेन्द्र नगर, क्यिूल, जमालपुर और सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

4.गाड़ी नंबर - 04498/04497 - दिल्ली जं-दरभंगा-दिल्ली जं स्पेशल एक्सप्रे

- ये स्पेशल ट्रेन 17.11.2020 तारीख को दिल्ली जंक्शनसे रात्रि 08:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06:15 दरभंगा पहुंचेगी।

- वापसी दिशा में 04497 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दिनांक 18.11.2020 को दरभंगा रात्रि 09:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06:05 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।

कहां रुकेगी ये ट्रेन

ये स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन मार्ग में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,गोंडा, गोरखपुर, पनीहावा, नरकटियागंज, रक्सौल और सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

5. गाड़ी नंबर - 04121/04122 - प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस

- ये स्पेशल एक्सप्रेस 22.11.2020 तारीख को प्रयागराज से रात्रि 11:25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

- वापसी दिशा में 04122 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज स्पेशल एक्सप्रेस 23.11.2020 को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11:45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

कहां रुकेगी ये ट्रेन

ये स्पेशल एक्सप्रेस मार्ग में फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, टुण्डला और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ये भी पढ़े :

# गोवर्धन पूजा में शामिल होने गए छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल को एक शख्स ने मारे कोड़े, देखे तस्वीरें

# दिवाली की रात काशी के महाश्मशान पर हुई तंत्र साधना, कोरोना से निजात के लिए की प्रार्थना

# गुजरात: कोरोना संक्रमितों ने अस्पताल में ऐसे मनाई दिवाली, देख खुश हो जाएगा दिल

# पाकिस्तान में भी धूमधाम से मनाई गई दिवाली, कराची के स्वामी नारायण मंदिर में उमड़ी भीड़

# जरुरी खबर: दिवाली के बाद भी लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले ये लिस्ट चेक कर लें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com