10वीं में 88.67% लड़कियां और 85.32 % लड़के हुए पास, चारों टॉपर्स के आए 500 में से 499 नंबर

By: Pinki Tue, 29 May 2018 4:20:27

10वीं में 88.67% लड़कियां और 85.32 % लड़के हुए पास, चारों टॉपर्स के आए 500 में से 499 नंबर

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं के नतीजे घोषित कर द‍िए हैं। सीबीएसई 10वीं बोर्ड में कुल 86.70 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 फीसदी स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे। एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार कुल 88.67 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 85.32 लड़के पास होने में सफल रहे। इस बार सीबीएसई दसवीं के स्टूडेंट्स को इंग्लिश के पेपर में 2 अंकों का मुआवजा मिलेगा। सीबीएसई 10वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए छात्रों को 2 अंकों की राहत देगा। ये फैसला सीबीएसई ने कुछ दिन पहले लिया था।

इस बार चार स्‍टूडेंट ने 499 अंकों के साथ टॉप किया है।


- डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल
- बिजनौर के आरपी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझ‍िम अग्रवाल
- शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग
- कोचिन के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी

- स्‍टूडेंट और अभिभावक Class 10th Result CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट (www।cbse.nic.in) पर रिजल्‍ट देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्‍ट NIC होस्‍टेड रिजल्‍ट पोर्टल (www।cbseresults.nic.in), गूगल सर्च पेज, बिंग सर्च पेज, SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प और Umang ऐप्‍प पर भी रिजल्‍ट देखा जा सकता है। हालांकि रिजल्‍ट की घोषणा के तुरंत बाद रिजल्‍ट पोर्टल कुछ स्‍लो हो सकते हैं। गूगल रिजल्‍ट पेज करीब एक घंटे के लिए एक्टिवेट रहेगा।

- वहीं, माइक्रोसॉफ्ट की SMS ऑर्गेनाइजर ऐप्‍प की मदद से रिजल्‍ट ऑफलाइन रहकर भी चेक किया जा सकता है। इस ऐप्‍प की मदद से स्‍टूडेंट अपनी डिटेल को पहले से ही रजिस्‍टर करा सकते हैं और फिर उन्‍हें रिजल्‍ट SMS के जरिए मिल जाएगा।

- साल 2017 की तुलना में इस बार रिजल्‍ट में 4.25 फीसदी की कमी आई है। पिछली बार 90.95 फीसदी स्‍टूडेंट पास हुए थे

- सीबीएसई 10वीं में गुड़गांव के सन सिटी स्‍कूल की अनुष्‍का पांडा और गाजियाबाद के उत्तम स्‍कूल की सान्‍या गांधी ने दिव्‍यांग कैटगरी में टॉप किया है। दोनों के 500 में से 489 अंक आए हैं

- इस साल कुल 3 हजार 760 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 3 हजार 480 स्‍टूडेंट पास होने में सफल रहे। दिव्‍यांग स्‍टूडेंट का पासिंग पर्संटेज 92.55 फीसदी रहा
-सीबीएसई 10वीं में केंद्रीय विद्यालयों का पासिंग पर्सेंटेज 95.96 फीसदी रहा।

- सीबीएसई 10वीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। यहां का पासिंग पर्सेंटेज 97.31 फीसदी है।

- इस बार कुल 21 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 95 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं।

- इस बार कुल 135 दिव्‍यांग स्‍टूडेंट ने 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं।
- राजधानी दिल्‍ली में इस बाार पासिंग पर्संटेज 78.62 फीसदी रहा

-11.40 फीसदी स्‍टूडेंट की कमपार्टमेंट आई है।

- सीबीएसई 10वीं में 88.67 फीसदी लड़कियां और 85.32 फीसदी लड़के पास

- 27 हजार 476 स्‍टटूडें के 95 फीसदी से ज्‍यादा अंक आए हैं।

- 1 लाख 31 हजार 493 स्‍टूडेंट के 90 फीसदी से ऊपर अंक आए हैं।
-तिरुवनंतपुरम में सबसे ज्‍यादा 99.60 स्‍टूडेंट पास हुए हैं। इसके बाद चेन्‍नई (97.37 फीसदी) और अजमेर (91.86 फीसदी) का नंबर है।

- डीपीएस गुड़गांव के प्रखर मित्तल, यूपी शामली के स्‍कॉटिश इंटरनेशनल स्‍कूल की नंदिनी गर्ग, कोच्चि के भवन विद्यालय की श्रीलक्षमी, बिजनौर आर पी पब्‍लिक स्‍कूल की रिमझिम अग्रवाल समेत इस बार चार स्‍टूडेंट ने टॉप किया । चारों टॉपर्स के 500 मेंं से 499 नंबर आए हैं।

- CBSE 10वींं में 86.7 फीसदी स्‍‍‍‍टूडेंट पास।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com