बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की खबर को नीतीश सरकार ने बताया गलत

By: Pinki Wed, 29 July 2020 5:19:36

बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की खबर को नीतीश सरकार ने बताया गलत

बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक के लिए लगाए गए लॉकडाउन को अब 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से खबर आई कि बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ा दिया है। हालांकि इस खबर को बिहार सरकार ने गलत बताया है।

समाचर एजेंसी एएनआई की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी जिलों में लॉकडाउन को 16 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। लॉकडाउन की नई मियाद 1 अगस्त से लागू होगी। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं में ही छूट दी जाएगी।

एएनआई की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, एक अगस्त से शुरू होने वाले लॉकडाउन के दौरान सरकारी और प्राइवेट कार्यालय को खोलने की इजाजत दे दी गई है। कार्यालय को 50 फीसदी स्टाफ के साथ शुरू किया जा सकता है। बिहार सरकार ने कार्यालयों में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।

नीतीश सरकार से लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने को लेकर सवाल पूछा तो सरकार ने ऐसे किसी आदेश को जारी करने से इनकार कर दिया है। इसके थोड़ी देर बाद ही समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा कि यह नोटिस वापस लिया गया है। बिहार में लॉकडाउन के विस्तार पर फैसला करने के लिए बैठक आज शाम को होगी।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश : 3 वर्ष की बच्ची के क़त्ल की दिल दहला देने वाली कहानी, वजह कर देगी परेशान

# राजनाथ सिंह ने किया राफेल का स्वागत, बोले- नई चिड़िया अंबाला में लैंड कर गई, बुरी नजर रखने वाले दुश्मन को डरने की जरूरत

# राफेल का गृह प्रवेश, गरजते हुए अंबाला एयरबेस पर उतरे पांचों लड़ाकू विमान, रक्षा मंत्री बोले- सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत

# पांचों फाइटर प्लेन की अंबाला एयरबेस में हुई लैंडिंग, दिया गया वाटर सैल्यूट

# भारतीय एयरस्पेस में राफेल विमान की एंट्री, सुखोई ने किया एस्कॉर्ट, वीडियो

# राफेल को भारत लाने वाले वो हीरो, जिन पर गर्व कर रहा पूरा देश

# दुश्मनों के दिलों की धड़कन रोकने भारत आ रहा राफेल, काशी के कालभैरव मंदिर में की जा रही विशेष पूजा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com