अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से खुश मुस्लिम महिलाएं, रामलला के लिए भेंट करेंगी अपने हाथों से बनी राखियां

By: Pinki Fri, 31 July 2020 10:29:05

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से खुश मुस्लिम महिलाएं, रामलला के लिए भेंट करेंगी अपने हाथों से बनी राखियां

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की समर्थक मुस्लिम बहनों ने मर्यादा पुरुषोत्त्म श्रीराम की जन्मभूमि के भूमि पूजन एवं रक्षाबंधन के पावन अवसर पर रामलला को अपने हाथों से बनाकर रक्षा सूत्र भेंट करेंगी। ये मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी राखियां तैयार कर रही हैं।

रक्षा सूत्र डाक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता इंद्रेश कुमार को भी भेजे जाएंगे। मुस्लिम महिलाएं 5 अगस्त को ट्रस्ट के माध्यम से रामलला को भी रक्षा सूत्र भेंट करेंगी।

ayodhya,muslim women,rakhi,ramlala,ayodhya ram mandir,narendra modi,yogi adityanth,news,ram mandir news ,अयोध्या, मुस्लिम महिलाएं, रामलला, पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, राखी

मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि 5 अगस्त राम मंदिर का भूमिपूजन ऐतिहासिक दिन होगा और इस दिन मुस्लिम भाइयों का भी राम मंदिर के लिए योगदान होना चाहिए। मुस्लिम बहनों ने दुआ की कि अयोध्या में हिंदू-मुस्लिम एकता बनी रहे। राम मंदिर के निर्माण से ये मुस्लिम महिलाएं बहुत खुश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म होने के बाद अब अयोध्या एक नई दिशा की तरफ बढ़ेगी। जहां लोगों को रोजगार तो मुहैया होगा ही हिंदू-मुस्लिमों के बीच एकता और भाईचारा बरकरार रहेगा।

मुस्लिम बहनों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आरएसएस के इंद्रेश कुमार के लिए जो राखियां तैयार की जा रही हैं, वह तो डाक से भेजी जाएंगी। इसके अलावा रामलला के लिए भी राखी बनाई जा रही है, जो राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से रामलला तक पहुंचाई जाएगी।'

ayodhya,muslim women,rakhi,ramlala,ayodhya ram mandir,narendra modi,yogi adityanth,news,ram mandir news ,अयोध्या, मुस्लिम महिलाएं, रामलला, पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, राखी

वृंदावन की विधवा महिलाओं ने पीएम मोदी के लिए भेजी राखी

उधर, वृंदावन के कई आश्रमों में रहने वाली विधवा महिलाओं ने अपने हाथों से 501 राखी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है। महिलाओं ने प्रधानमंत्री की फोटोयुक्त राखी बनाई है। यह राखी मां शारदा और मीरा सागरभग्नि आश्रम में रहने वाली वृद्ध विधवाओं के द्वारा तैयार की गई है। साल 2016 से वृंदावन की चार-पांच निराश्रित महिलाएं दिल्ली में प्रधानमंत्री की कलाई पर खुद अपने हाथों से राखी बांधती थीं। लेकिन, इस साल उनके अरमानों पर कोरोना ने पानी फेर दिया। उनके अनूठे प्रेम और हौसले को कोरोना नहीं डिगा सका। इसके अलावा वृंदावन थीम यानी मोरपंख, कान्हा के चित्रों के साथ बने मास्क भी भेजे गए हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना महामारी के कारण हांगकांग में चुनाव एक साल तक टले

# जम्मू-कश्मीर / माछिल सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, हथियार और विस्फोटक बरामद

# अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवा पर 31 अगस्त तक लगा प्रतिबंध

# बिहार / 24 घंटे में मिले 2986 नए कोरोना मरीज, कुल 50987 संक्रमित

# उत्तर प्रदेश / पिछले 24 घंटे में मिले 4453 नए मरीज, 43 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com