पत्नी ये 7 बाते नहीं करती अपने पति से भी शेयर ,जानिए कौनसी है ये बाते

By: Kratika Maheshwari Tue, 20 June 2017 4:50:24

पत्नी ये 7 बाते नहीं करती अपने पति से भी शेयर ,जानिए कौनसी है ये बाते

इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है कि हम सभी के जीवन में कुछ ऐसी बातें होती हैं जो हम किसी से भी साझा नहीं करते. अपने जीवनसाथी से भी नहीं. ये बात महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए समान रूप से लागू होती है.
महिलाओं की बात करें तो उनके लिए अक्सर कहा जाता है कि औरत के मन की बात समझ पाना बहुत मुश्किल है. कुछ ऐसी बातें हर महिला के जीवन में होती हैं जिन्हें वो किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करती है. अपनी इस बात को सही ठहराने के लिए महिलाओं के पास अपने कारण भी होते हैं.यहां ऐसी ही 7 बातों का जिक्र है जो एक औरत अपने पति के साथ भी शेयर करना पसंद नहीं करती है:

mates and me,husband wife relation,wife doesnt shares these 7 things to her husband also

1. महिलाएं अपने पति को कभी भी ये नहीं बताती हैं कि उन्हें उन खास पलों में कैसा लगा. वो अगर बताती भी हैं तो वो पूरा सच नहीं होता है.
2. हालांकि ये शारीरिक नहीं होता है लेकिन महिलाएं अपने पहले प्यार को कभी भूल नहीं पाती हैं. पर ये बात वो अपने पति को कभी नहीं बताती हैं कि उनके मन में अब भी उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर है.
3. ये बात ज्यादातर महिलाओं के केस में सच है. लगभग हर महिला का एक सीक्रेट क्रश होता है जिसे वो किसी के साथ शेयर करना पसंद नहीं करती है. हो सकता है कि वो ये राज अपनी उस सहेली को बता दे जिस पर उसे पूरा भरोसा हो लेकिन अपने पति को ये बात कभी नहीं बताती.
4. पति-पत्नी के बीच कई ऐसी बातें होती हैं जिन्हें लेकर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पाती है. पर कई बार लड़ाई और तनाव से बचने के लिए वो पति की हां में हो मिला देती है. मन ही मन तो वो इस फैसले के खिलाफ होती है पर चेहरे से जाहिर नहीं होने देती है.

mates and me,husband wife relation,wife doesnt shares these 7 things to her husband also

5. ये एक ऐसी बात है जो ज्यादातर महिलाएं अपने पतियों से छिपाती हैं. वे कभी भी उन्हें अपनी बीमारी के बारे में सच नहीं बोलती हैं. वो नहीं चाहती हैं कि उनकी बीमारी का जानकर उनके पति परेशान हों.
6. हर महिला के पास एक छिपा हुआ खजाना होता है. जो वो घर के छोटे-बड़े खर्चों को मैनेज करने के दौरान बचाती रहती है. हालांकि इस रकम के बारे में पति को कोई जानकारी तो नहीं होती है लेकिन जरूरत पड़ने पर पत्नी वो रकम पति को देने से पीछे भी नहीं हटती है.
7. महिलाएं अपनी सहेलियों को सबकुछ बता देती हैं लेकिन पति को हमेशा यही कहती हैं कि उसने ये बात किसी से नहीं कही है.

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com