बच्चों को सिखाएं बचपन से ही बचत करना, इस तरह

By: Ankur Tue, 04 Sept 2018 5:40:53

बच्चों को सिखाएं बचपन से ही बचत करना, इस तरह

आज के समय में हर व्यक्ति अपने भविष्य और बुरे समय के लिए पैसों की बचत करके रखता हैं। अगर यह आदत बचपन से ही जीवन में आ जाए तो इसका बहुत फायदा होता हैं। लेकिन आज के समय में बच्चों को पैसे की कदर नहीं होती हैं। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि किस तरह से अपने बच्चों को पैसे की अहमियत समझाई जाए। क्योंकि पढ़ाने-लिखाने के साथ उन्हें जीवन की समझ देना भी बहुत जरूरी होता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कि किस तरह से बच्चे को सिखाएं बचपन से ही बचत करना।

* अपनी मेहनत करने की बातें बताएं

बच्चों को बचत की आदत डालने के लिए उन्हें यह बताना बहुत जरूरी होता कि पैसा किस तरह से मेहनत करके कमाया जाता है। आप उन्हें यह जरूर बताएं कि आप किस तरह मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़ते हैं। इसके लिए उन्हें शुरू से मेहनत करने की आदत डालें। उनसे घर के छोटे-छोटे काम करवाएं। इस तरह उन्हें भी मेहनत करने की आदत पड़ेगी और पैसे की अहमियत समझ आएगी।

* पॉकेट मनी से बचत करें

बच्चों को पॉकेट मनी से बचत करने की आदत डालें। इस आदत के लिए उन्हें यह लालच दें कि बचाए हुए पैसे से वह अपनी मनपसंद की चीज खरीद सकते हैं या फिर कभी जरूरत पड़ने पर खर्च कर सकते हैं।

savings habit in kids,kids care tips,parenting tips ,रिलेशनशिप टिप्स, बचपन की आदत, पेरेंटिंग टिप्स, रिश्ते-नाते, पैसों की बचत

* जरूरत और चाहत में फर्क बताएं

बचत करने की आदत डालने के लिए बच्चों को जरूरत और चाहत में फर्क बताना बहुत जरूरी है। उन्हें यह बताए कि जरूरत के अनुसार ही किसी भी चीज को खरीदें। चाहत तो बहुत कुछ पाने की होती है। उन्हें पैसे देकर अकेले खरीददारी करने के लिए भेजे और देखें कि वह किस तरह जरूरत के अनुसार चीजें खरीदते हैं, अगर वह कोई एक्सट्रा चीज खरीदते हैं तो उसे डांटने की बजाय समझाएं।

* बचत से हेल्प करनी सिखाएं

बचत करने की आदत बच्चें में स्वार्थ की भावना भी पैदा कर सकती है इसलिए उसे जमा किए पैसे से किसी भी जरूरतमंद की मदद करनी सिखाएं। आपको जरूरत हो या न हो शुरू से ही उनसे कभी-कभी अपने लिए मदद लें।

* गिफ्ट दें

बच्चों को उनके बचाएं पैसे से उनके पसंदीदा गिफ्ट लाकर दें, जिसे देख कर वह खुश हो जाएंगे और उन्हें बचत करने की आदत पड़ेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com