अपने पार्टनर की होली बनाए यादगार इन तरीकों की मदद से

By: Ankur Mon, 26 Feb 2018 5:29:33

अपने पार्टनर की होली बनाए यादगार इन तरीकों की मदद से

होली के त्योंहार को प्यार का त्योंहार भी कहा जाता हैं। जिसमें व्यक्ति एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार रंग लगाकर जाहिर करते हैं। वेलेंटाइन की तरह ही इसे भी इजहार का दिन माना जाता हैं। इसलिए इस दिन आप जिनसे भी प्यार करते हो उन्हें दिल खोलकर अपने प्यार का इजहार करें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किस तरह करें अपने प्यार का इजहार तो आज हम बताने जा रहे हैं इजहार करने के कुछ तरीके, जो आपके पार्टनर को स्पेशल फील कराये। तो आइये जनते हैं प्यार का इजहार करने के कुछ तरीकों के बारे में।

* अखबार से करें अपने प्यार का इज़हार

आपके साथी को यदि रोजाना अखबार पढ़ने की आदत है, तो आप इस तरीके के बारे में सोच सकते हैं। आप अखबार में विज्ञापन छपवाकर अपने दिल की बात कह सकते हैं। यदि आपको विश्वास है कि जवाब हां ही होगा, तो ही यह तरीका आपके लिए उचित है। इस तरीके को और रोमांटिक बनाने के लिए आप अपने प्रेमी के घर उस समय पहुंच सकते हैं जिस समय वे अखबार पढ़ते हैं। इस तरह वे आपका विज्ञापन देखेंगे और देखते से ही आपको खुद के सामने पाएंगे।

* प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन

प्यार का सार्वजनिक प्रदर्शन हर किसी को बहुत पसंद आता है खासकर लड़कियों को। अगर आप सार्वजनिक स्थान पर अपने पार्टनर का हाथ पकड़ते हैं या उस पर हक जताते हैं तो यह निश्चित ही आई लव यू से कहीं बढ़कर होता है।

propose your partner on holi,tips for holi proposal,holi special,holi special 2018,relationship tips,proposal tips ,रिलेशनशिप टिप्स,होली टिप्स,होली

* लव नेम से बुलाएं

आप अपने पार्टनर को अपने मन की कोई बात बताना चाहते हैं लेकिन बता नहीं पाते तो ऐसे में आपको अपने पार्टनर को उसके लव नेम से बुलाना चाहिए। यानी वो नाम जिसे आप अपने पार्टनर के लिए अकसर अकेले में यूज करते हैं। इससे आपका पार्टनर समझ जाएगा कि आपके दिल में क्या चल रहा है और आप अपने पार्टनर से कुछ कहना चाहते हैं। लव नेम को सीक्रेट नेम भी कहा जाता है जो सिर्फ पार्टनर्स को आपस में पता होता है ना कि किसी अन्य तीसरे को।

* रोमांटिक फिल्म के दौरान करें इज़हार

कैसा होगा यदि आप कोई रोमांटिक फिल्म देखने जाएं और पर्दे पर कुछ आए उससे पहले आपकी आंखों के सामने आपका साथी अपने दिल की बात कहे, यदि आपका बजट बड़ा है और आप अपने दिल की बात ज़्यादा लोगों के सामने नहीं कहना चाहते हैं तो आप पूरा हॉल भी बुक कर सकते हैं।

* हां मुझे प्यार है

जरूरी नहीं कि प्यार जताने के लिए आई लव यू ही कहा जाए। जिसे आप अपने दिलो जान से ज्यादा चाहते हैं उस खास शख्स पर अपना प्यार जताने के लिए बहुत कुछ नहीं करना पड़ता। एक सिम्पल हग भी बहुत बड़ा इशारा होता है। ‘आई लव यू’, ये तीन शब्द आप अपने होठों से ही नहीं बल्कि अपने हाव-भाव से भी बयां कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com