Friendship Day Special : 'फ्रेंडशिप डे' पर भूलकर भी अपने दोस्तों को न दे ये उपहार

By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 2:30:26

Friendship Day Special :  'फ्रेंडशिप डे' पर भूलकर भी अपने दोस्तों को न दे ये उपहार

अगस्त के पहले रविवार अर्थात 5 अगस्त को फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा हैं। इस दिन सभी अपने दोस्तों को गले लगकर मिलते हैं और गिफ्ट्स देते हैं। ये गिग्ट्स उनकी दोस्ती को ओए मजबूत करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दिए गए ये गिफ्ट्स आपको दोस्ती में दरार भी ला सकते हैं। जी हाँ, दोस्तों को दिया गया उपहार जीवन में संकट भी ला सकता हैं और इसके पीछे का कारण होता हैं ऐसे गिफ्ट्स देना जो शुभ नहीं होते हैं। वास्तु के अनुसार ये गिफ्ट जीवन में संकट पैदा करते हैं। तो भूलकर भी इस 'फ्रेंडशिप डे' पर अपने दोस्तों का ना दे ये उपहार।

* घड़ी का उपहार

किसी भी मॉगलिक कार्यक्रम में अगर उपहार देने की नौबत आये तो अपनी घड़ी या नई घड़ी किसी भी रूप में दान या उपहार में न दें वरना आपके बुरे समय की शुरूआत हो जायेगी। क्योंकि घड़ी समय का प्रतीक होती है, जब आप-अपने कीमती समय को किसी को दें देंगे तो आपके पास क्या बचेगा।

things you should never gift,gift for friends,friendship day ,फ्रेंडशिप डे

* अपने पेशे से जुड़ी वस्तुयें

आप जिस क्षेत्र में जॉब करते है या व्यवसाय करते है, उससे जुड़ी कोई भी वस्तु उपहार में न दें। जैसे-यदि आप लेखक है तो किसी भी उपहार में पेन, किताब, कॉपी आदि न दें। यदि आप कम्प्यूटर का बिजनेस करते है तो कोई भी इलेक्ट्रानिक वस्तु किसी को उपहार में न दें। अगर आप भूलकर भी अपने प्रोफेशन से जुड़ी कोई वस्तु किसी को भेंट करते है तो निश्चित तौर पर आपके बिजनेस व करियर में धीरे-धीरे नुकसान होना शुरू हो जायेगा।

* अपने इष्टदेव की मूर्ति

वैसे तो कोई भी भगवान की मूर्ति उपहार में नहीं देना चाहिए किन्तु फिर भी आपको जिस भगवान से ज्यादा लगाव हो या आपके जो इष्टदेव हों उनकी मूर्ति तो भूलकर भी आप किसी को उपहार स्वरूप भेंट न करें अन्यथा ईश्वर की कृपा आपके उपर से कम हो जायेगी। क्योकि आपने तो अपने ईश्वर को किसी और को दे दिया है, इसलिए वो चाहकर भी आपके उपर अपनी कृपा नहीं बरसा पायेंगे।

* रूमाल का उपहार

किसी का बर्थडे हो, विवाह, मुण्डन हो या कोई भी मॉगलिक कार्यक्रम हो। उस अवसर पर आप किसी को भी नया रूमाल उपहार में न दें अन्यथा आपकी सकारात्कम उर्जा स्थानन्तरित हो जायेगी और आपके रिश्तों में खटास भी उत्पन्न हो सकती है।

things you should never gift,gift for friends,friendship day ,फ्रेंडशिप डे

* नुकीली वस्तुओं का उपहार

किसी के शुभ अवसर पर उपहार देना अच्छी बात है किन्तु कोई भी नुकीली वस्तु जैसे-चाकू, तलवार, कैंची, उस्तुरा, सेंबिग बनाने वानी मशीन आदि को उपहार में नहीं देना चाहिए अन्यथा आपके जीवन में आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकते है और परिवार में के लोग रोग का शिकार हो सकते है।

* पानी से जुड़े चीजें

भूलकर भी पानी से जुड़ी ये चीजें कभी भी उपहार में न दें। जैसे-मछली घर, पानी वाला कोई पीस, बोतल, वाटर बोतल, वाटर कूलर आदि। ये वस्तुयें उपहार में देने से आप पर या परिवार पर आर्थिक समस्यायें आ सकती है। या फिर धन आयेगा किन्तु रूकेगा नहीं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com