माँ-बाप की ये गलतियां गिराती है बच्चों का आत्मविश्वास
By: Ankur Thu, 21 June 2018 09:07:58
किसी भी कार्य की सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज हैं आत्मविश्वास का होना। अगर आपमें आत्मविश्वास की कमी हैं तो आप चुनोतियों का सामना करने से डरते हैं। खासकर बच्चों में आत्मविश्वास की कमी आसानी से देखी जाती हैं जो कि उनके आने वाले भविष्य में विफलता का कारण बनती हैं। इस आत्मविश्वास की कमी के पीछे का कारण बनती हैं अनजाने में की गई आपकी कुछ गलतियां। जी हाँ, अभिभावक द्वारा की गई कुछ अनजानी गलतियों के कारण बच्चों में आत्मविश्वास की कमी होती हैं। आज हम आपको उन्हीं अनजानी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सुधार करके आप अपने बच्चों का मनोबल बाधा सकते हैं।
* हर गलती पर चिल्लाना
हर माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा समझदार बने और अपना हर काम सही से करें, मगर हम ये भुल जाते हैं कि आखिर वो है तो बच्चे ही और बच्चों का तो काम ही होता है गलतियां करना। ऐसे अगर आप हर छोटी गलती पर उन पर चिल्लाएंगी तो इससे उनका खुद का आत्मविश्वास कमजोर हो जाएगा।
* तुलना करना सही नही
कई बार यह देखने में आता है कि माता पिता अपने बच्चों की तुलना अन्य बच्चों से करने लग जाते हैं। मगर आपको बता दें कि आपका यह कार्य बिल्कुल भी सही नही है। इससे भी बच्चों का कोंफिडेंस लेवल कम होता है।
* ज्यादा चिंता करना
कुछ मां बाप अपने बच्चों को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहते है जिसके चलते वह बच्चों का जरुरत से ज्यादा ख्याल रखते है। मगर बच्चों के लिए हर समय परवाह उनकी व्यक्तिगत विकास के लिए सही नही है। इससे बच्चे खुद से कुछ करने की हिम्मत नही जुटा पाते है।
* दूसरों के सामने झाड़ लगाना
बच्चे तो गलतियां करते ही रहते है, ऐसे में मां बाप किसी के भी सामने उन्हें डांटने लगते है। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी सही नही होता। इससे बच्चे दोबारा उन लोगों के सामने जाने से कतराने लगते है यानि इससे उनका समाजिक दायका कम हो जाता है।
* जरुरत से ज्यादा अनुशासन सही नही
बच्चों को अनुशासन में रखना अच्छा है मगर इसकी अधिकता बच्चों के लिए हानिकारक भी साबित हो सकती है। बच्चों पर उतनी ही पाबंदी लगाएं जितनी आवश्यक है, अगर आप जरुरत से ज्यादा पाबंदिया लगाते तो उससे बच्चे का आत्मविश्वास कमजोर होता जाएगा।