बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी ये बातें, हर पेरेंट्स को जानने की आवश्यकता

By: Ankur Sat, 29 Sept 2018 11:32:59

बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी ये बातें, हर पेरेंट्स को जानने की आवश्यकता

आजकल के समय में बच्चों की सुरक्षा एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चूका हैं, क्योंकि समाज में उपस्थित असामाजिक तत्व बच्चों को आसानी से अपना शिकार बना लेते हैं। ऐसे में हर पेरेंट्स को अपने बच्चों की केयर करने की आवश्यकता होती हैं और उनकी सुरक्षा से जुड़े हर पहलू को जानने की आवश्यकता होती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बातों की जानकारी लेकर आए हैं जिनके उपर हर पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन बातों के बारे में।

* बच्चा सुरक्षित स्कूल पंहुचा की नहीं

जब बच्चा घर से स्कूल जाता है तो मां- बाप सबसे पहले यह पता कर सकते हैं कि उनका बच्चा ठीक ढंग से स्कूल पहुंच गया है कि नहीं आजकल बहुत सी ऐप है जिनका उपयोग करके इस बात का पता लगाया जा सकता है।

* गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं


बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताना बहुत जरूरी है। उन्हें बताएं कि किसी व्यक्ति का गले या हाथ लगाना अगर उन्हें अच्छा न लगे तो वो इसके बारे में घर या स्कूल में किसी से बात जरूर करें।

* स्कूल में कहीं अकेले जाने से बचें

बच्चों को डर कर रहने को मत कहें। उन्हें कहें कि अगर कोई गलत बात या गलत हरकत करता है, तो उसके बारे में टीचर या किसी बड़े से बात जरूर करें।

children,parents,children safety,need to know every parents,parenting tips ,बच्चे, माता-पिता, बच्चो की सुरक्षा, पेरेंटिंग टिप्स

* चुप न रहें

कई बार बच्चे के साथ कुछ गलत हो रहा होता है लेकिन वह कुछ बोल नहीं पाता। उस समय मां- बाप की जिम्मेदारी बनती है कि उनको किसी तरह प्यार से समझा कर उनसे बात को जाने की कोशिश करें और अगली बार से चुप न रहने की सलाह दें।

* बच्चों की बात सुने

कई बार बच्चे स्कूल के बारे में कोई बात करता हैं लेकिन घर वाले उस बात को नंजरअदाज कर देते हैं। इससे बच्चे को लगता है कि उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं देता इसलिए वह अगली आपको कोई भी बात नहीं बताएेगा।

* बाथरूम-टॉयलेट के बाहर कैमरा

स्कूल में सबसे ज्यादा असुरक्षित बच्चा बाथरूम- टॉयलेट में ही होता है इसलिए इस बात की पूरी वेरिफिकेशन करनी चाहिए कि बाथरूम और टॉयलेट के बाहर कैमरा लगा है कि नहीं।
* स्कूल काउंसलर के बारे में बताएं
बच्चों को स्कूल काउंसलर के बारे में बताना चाहिए। उनके साथ बच्चों की बातचीत, सेशन और इंटरेक्शन करवाएं ताकि अगर स्कूल में बच्चों के साथ कुछ गलत हो रहा हो तो वह उसके बारें में किसी से बात करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com