ब्वॉयफ्रैंड की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं, ऐसे स्वभाव वाली गर्लफ्रैंड्स

By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 4:37:16

ब्वॉयफ्रैंड की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं, ऐसे स्वभाव वाली गर्लफ्रैंड्स

जब भी कभी कोई रिलेशनशिप शुरू होती हैं तो चाहे लड़का हो या लड़की वह यह चाहता हैं कि उसका पार्टनर उनके मनमुताबिक काम करें और उसके साथ प्यार से रहें। खासतौर पर यह दिक्कत लड़कों के साथ आती हैं कि उनकी गर्लफ्रैंड्स उन पर हुकुम चलाती हैं और हर काम के लिए उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड की रजामंदी लेनी पड़ती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्वभाव की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्वॉयफ्रैंड की जिंदगी बर्बाद कर देती हैं। तो आइये जानते हैं इन लड़कियों के बारे में।

* डोमिनेटिंग गर्लफ्रैंड

डोमिनेटिंग गर्लफ्रैंड सिर्फ अपने पार्टनर पर हुकुम चलाती है। वह चाहती हैं कि आप हर काम उनके मनमुताबिक ही करें। कभी-कभी इनका व्यवहार बॉस की तरह भी हो जाता है।

* शक्की स्वभाव

शक्की स्वभाव वाली गर्लफ्रैंड साथ न होते हुए भी आपको परेशान कर देती हैं। पल-पल की खबर रखना, बार-बार फोन करना, मोबाइल, ई-मेल और सोशल अकाउंट चेक करके वह आपको इरिटेट कर देगी। ऐसी गर्लफ्रैंड हर समय आप पर नजर रखती हैं।

girlfriend,boyfriend,nature types of girlfriend,dominate girlfriend,relationship ,गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, ऐसे स्वभाव की गर्लफ्रेंड, डोमिनेटिंग गर्लफ्रैंड, शक्की स्वभाव, रिलेशनशिप

* इमोशनली ब्लैकमेल

इस तरह के नेचर वाली गर्लफ्रैंड आपको इमोशनल ब्लैकमेल करके अपनी हर बात मनवा लेती हैं। धीरे-धीरे यह उनकी आदत बन जाती हैं, जोकि भविष्य में आपके लिए ज्यादा मुसीबत बन सकती हैं।

* कन्फ्यूज गर्लफ्रैंड

अगर आपकी गर्लफ्रैंड इस बात को लेकर असमंजस में है कि उसे लाइफ में क्या करना है या खुद कोई फैसला ही ना ले पाएं तो उनसे दूर रहने में ही भलाई है। क्योंकि ऐसी गर्लफ्रैंड कभी-भी आपको छोड़कर जा सकती हैं।

* पजेसिव गर्लफ्रैंड

अगर आपकी गर्लफ्रैंड को आपका किसी दोस्त या फीमेल फ्रेंड के साथ बाहर जाना पसंद नहीं है तो वह पजेसिव नेचर की है। ऐसे में आप उनसे दूर ही रहें। क्योंकि ऐसी गर्लफ्रैंड हर बात के लिए आप पर रोक-टोक करती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com