जब टीनएज बेटी को हो जाए प्यार, माँ को संभालनी चाहिए कुछ इस तरह परिस्थितियाँ

By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 7:24:17

जब टीनएज बेटी को हो जाए प्यार, माँ को संभालनी चाहिए कुछ इस तरह परिस्थितियाँ

उम्र बढ़ने के साथ-साथ बच्चों में शारीरिक और मानसिक कई बाद्लाव आने लगते हैं। खासकर टीनएज में तो कई तरह के नए भावों का जन्म होता हैं जिसमें प्यार,गुस्सा, आकर्षण जैसी कई चीजें शामिल हैं। बच्चों का इन सभी चीजों से सामना होता हैं तो ऐसे समय में अभिभावकों को उनके साथ खड़े होने की जरूरत होती हैं। खासतौर से जब टीनएज बेटी को प्यार हो जाए तो एक माँ को परिस्थितियाँ संभालने की जरूरत पड़ती हैं। ऐसे में किस तरह संभाले परिस्थितियों को, आइये हम बताते हैं आपको।

* अपना तजुर्बा प्यार से समझाएं

बेटी को कुछ कहने से पहले यह बात समझ लें कि उसके लिए यह नया अहसास है। आपकी डांट उस पर भारी भी पड़ सकती है। उसे अपना तजुर्बा प्यार से समझाएं। खुद परेशान होने की बजाए समझ से काम लें और इस चक्कर से निकलने में उसकी मदद करें ताकि वे आपसे कोई बात छिपा न पाए।

* भरोसा बनाए रखें

आपका बच्चे के साथ अच्छा रिश्ता है तो इसे खराब न होने दें। उसकी हर बात ध्यान से सुनें, भरोसा बनाए रखें कि आप हमेशा उसके साथ हैं। धीरे-धीरे स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश करें।

teenage daughter,mother,relationship tips,daughters care ,टीनएज बेटी, माँ, लड़की को प्यार, रिलेशनशिप टिप्स, बेटी की देखभाल

* उसके व्यवहार पर रखें नजर

इस उम्र का प्यार बच्चों के लिए बहुत अहमियत रखता है लेकिन यह सिर्फ मोह भी हो सकता है। बेटी इस बात का फर्क नहीं समझ सकती इसलिए उससे बहस करने की बजाए उसके व्यवहार पर ध्यान दें। अगर आपको समझ आ जाए कि बेटी किस स्थिति में है तो उसे संभालने में आसानी होगी।

* दिल टूटने पर साथ न छोड़े

कच्ची उम्र और तजुर्बे की कमी से पहला क्रश बेटी का दिल भी तोड़ सकता है। इस स्थिति में उसे कोसने या फिर डांटने की बजाए इसका साथ दें। जिससे इसे बात से ऊभरने में उसे बहुत मदद मिलेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com